राजनयिक हटाए जाने पर ट्रूडो ने दी अंतरराष्ट्रीय कानून की दुहाई, अमेरिका बोला- मतभेद सुलझाने में डिप्लोमेट जरूरी

राजनयिक हटाए जाने पर ट्रूडो ने दी अंतरराष्ट्रीय कानून की दुहाई, अमेरिका बोला- मतभेद सुलझाने में डिप्लोमेट जरूरी

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि भारत से हमारे कुछ राजनयिकों हटाए जाने से यात्रा और व्यापार में बाधा आएगी. इसके अलावा कनाडा में पढ़ने वाले भारतीयों के लिए मुश्किलें पैदा होंगी. उन्होंने कहा, भारत ने 41 राजनयिकों को मिली छूट रद्द करने का एकतरफा फैसला लिया है. नई दिल्ली का ये निर्णय भारत और कनाडा में लाखों लोगों के जीवन को सामान्य बनाए रखने में मुश्किलें खड़ा कर रहा है.

भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव कम नहीं हुआ है. इस बीच, भारत के सख्त रुख अपनाए जाने पर कनाडा ने अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया है. अब शुक्रवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दुनिया के देशों की सहानुभूति जुटाने की कोशिश की है. ट्रूडो ने भारत के निर्णय को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है और कहा, इस घटनाक्रम पर दुनिया के सभी देशों को चिंता करना चाहिए. उनके इस बयान के बाद अमेरिका की प्रतिक्रिया आई है.

 

जस्टिन ट्रूडो का यह बयान तब आया, जब एक दिन पहले कनाडा ने भारत की चेतावनी के बाद अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया है. ट्रूडो ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, भारत ने कनाडा के 41 डिप्लोमेट्स की अचानक राजनयिक छूट रद्द कर दी और उन्हें भारत छोड़ने का फैसला सुनाया. भारत का यह निर्णय वियना कन्वेंशन का उल्लंघन है और इससे दुनिया के सभी देशों को चिंतित होना चाहिए. नई दिल्ली ने अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन किया है. समानता के कार्यान्वयन को लेकर ओटावा के प्रयास को खारिज कर दिया है. वो डिप्लोमैसी के एक बेहद सामान्य सिद्धांत का भी उल्लंघन कर रहे हैं.

 

‘राजनयिकों के भारत छोड़ने से चिंतित है अमेरिका

[9/30, 2:35 PM] POOJA VERMA: [9/29, 11:54 AM] POOJA VERMA MCLP: भारत के सख्त रुख के बाद नरम पड़े ट्रूडो, कहा- इंडिया उभरती हुई ताकत, हम अच्छे रिश्ते चाहते हैं http://www.sirafsachtv.com/archives/7351

http://www.sirafsachtv.com/archives/7358

http://www.sirafsachtv.com/archives/7363

http://www.sirafsachtv.com/archives/7368

https://www.sirafsachtv.com/archives/8204

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]