भारत से इस काम के लिए बीच में चीन को ला रहा था रूस, मोदी सरकार ने कहा- ये नहीं चलेगा

भारत से इस काम के लिए बीच में चीन को ला रहा था रूस, मोदी सरकार ने कहा- ये नहीं चलेगा

Russia Crude Oil सप्लायर्स भारत द्वारा आयात किए जाने वाले तेल के पेमेंट का लेन-देन Yuan में करने की मांग कर रहे थे. इस पर PM Narendra Modi के नेतृत्व वाली सरकार ने क्रूड ऑयल इंपोर्ट के लिए चीनी करेंसी में पेमेंट करने पर आपत्ति जताई और इनकार कर दिया है.

एक ओर जहां इजरायल और हमास में जारी जंग (Israel-Hamas War) बढ़ने के चलते क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर Crude Oil का पेमेंट चीन की करेंसी में करने को लेकर भारत और रूस आमने-सामने हैं. दरअसल, भारत के लिए रूस क्रूड ऑयल के टॉप सप्लायर्स में है, लेकिन कुछ रूसी तेल सप्लायर Chinies Currency Yuan में पेमेंट की मांग कर रहे थे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया है.

 

सरकार का Yuan में पेमेंट से इनकार

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ( China) से जारी तनाव के बीच भारत ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए रूस के तेल सप्लायर्स की मागों को मानने से इनकार कर दिया है. ये सप्लार्य भारत द्वारा आयात किए जाने वाले तेल के पेमेंट का लेन-देन युआन में करने का अनुरोध कर रहे थे. इन मागों के बीच Modi Govt ने क्रूड ऑयल इंपोर्ट के लिए चीन की करेंसी में पेमेंट करने के रूसी ऑयल सप्लायर्स के दबाव में न आते हुए इस पर आपत्ति जताई और इनकार कर दिया. अब सवाल ये कि आखिर रूस भारत से चीनी करेंसी में पेमेंट करने के लिए क्यों कह रहा है?

[9/29, 11:54 AM] POOJA VERMA MCLP: भारत के सख्त रुख के बाद नरम पड़े ट्रूडो, कहा- इंडिया उभरती हुई ताकत, हम अच्छे रिश्ते चाहते हैं http://www.sirafsachtv.com/archives/7351

http://www.sirafsachtv.com/archives/7358 http://www.sirafsachtv.com/archives/7363

http://www.sirafsachtv.com/archives/7368

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]