पेट्रोल-डीजल कब होगा सस्ता? कच्चे तेल की कीमतों पर जानें आज क्या है अपडेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड ऑयल का रेट आज (सोमवार), 23 अक्टूबर 2023 को 91.35 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के भाव लंबे समय से स्थिर हैं. हालांकि, विधानसभा चुनाव से पहले पेट्रोल सस्ता होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में डेढ़ साल से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. लेकिन अब जल्दी ही पेट्रोल सस्ता होने की उम्मीद है.
विधानसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी आने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में अब गिरावट देखने को मिल रही है.
हालांकि, कच्चे तेल की कीमत अभी भी 90 डॉलर प्रति बैरल है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, ब्रेंट क्रूड 91.35 डॉलर प्रति बैरल जबकि WTI क्रूड 87.25 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि, भारतीय बाजार की बात करें तो राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्थिर हैं.
https://www.sirafsachtv.com/archives/8294
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट
शहर का नाम पेट्रोल का रेट (रुपये प्रति लीटर) डीजल का भाव (रुपये प्रति लीटर)
भोपाल ₹108.65 ₹93.90
भुवनेश्वर ₹103.19 ₹94.76
चंडीगढ़ ₹96.20 ₹84.26
देहरादून ₹95.31 ₹90.03
गांधीनगर ₹96.64 ₹92.30
हैदराबाद ₹109.66 ₹97.82
जयपुर ₹108.78 ₹93.72
नोएडा ₹96.76 ₹90.14
पटना ₹107.95 ₹94.21
पोर्ट ब्लेयर ₹84.10 ₹79.74
महानगरों में क्या है पेट्रोल का रेट?
देश की राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये डीजल 94.24 रुपये तथा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर है.