ब्लॉक कीं, कारें रुकीं तो गोलियों से भूना
सड़कें ब्लॉक कीं, कारें रुकीं तो गोलियों से भूना… इजरायल में Hamas के पहले हमले का सबसे खतरनाक
दक्षिणी इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल में हमास ने इजरायलियों के साथ किस हद तक बर्बरता की थी, इसका एक नया वीडियो सामने आ गया है. वीडियो में दिखाय गया ह
सड़कें ब्लॉक कीं, कारें रुकीं तो गोलियों से भूना… इजरायल में Hamas के पहले हमले का सबसे खतरनाक Video
दक्षिणी इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल में हमास ने इजरायलियों के साथ किस हद तक बर्बरता की थी, इसका एक नया वीडियो सामने आ गया है. वीडियो में दिखाय गया है कि कि कैसे हमास के आतंकी सड़कें ब्लॉक कर लोगों को रोक रहे हैं और उन्हें अंधाधुंध गोलियों से भून रहे ह
वीडियो में दिखाय गया है कि कैसे इजरायली लोगों को रोक-रोकर गोली मारी गई.वीडियो में दिखाय गया है कि कैसे इजरायली लोगों को रोक-रोकर गोली मारी गई
इजरायल-हमास जंग को शुरू हुए 17 दिन हो चुके हैं. ना तो इजरायल हमास पर अपनी एयरस्ट्राइक रोकने के लिए तैयार है और ना ही हमास इजरायल के शहरों पर छुप-छुपकर रॉकेट दागने से बाज आ रहा है. इस बीच अब उस घटना का एक नया Video सामने आया है, जिस घटना के बाद जंग शुरू हुई थी. यानी 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल के नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हुए आतंकी हमले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसे खुद इजरायल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर क
सड़कें ब्लॉक कीं, कारें रुकीं तो गोलियों से भूना… इजरायल में Hamas के पहले हमले का सबसे खतरनाक Video
दक्षिणी इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल में हमास ने इजरायलियों के साथ किस हद तक बर्बरता की थी, इसका एक नया वीडियो सामने आ गया है. वीडियो में दिखाय गया है कि कि कैसे हमास के आतंकी सड़कें ब्लॉक कर लोगों को रोक रहे हैं और उन्हें अंधाधुंध गोलियों से भून रहे हैं.
https://www.sirafsachtv.com/archives/8269
वीडियो में दिखाय गया है कि कैसे इजरायली लोगों को रोक-रोकर गोली मारी गई.वीडियो में दिखाय गया है कि कैसे इजरायली लोगों को रोक-रोकर गोली मारी
इजरायल-हमास जंग को शुरू हुए 17 दिन हो चुके हैं. ना तो इजरायल हमास पर अपनी एयरस्ट्राइक रोकने के लिए तैयार है और ना ही हमास इजरायल के शहरों पर छुप-छुपकर रॉकेट दागने से बाज आ रहा है. इस बीच अब उस घटना का एक नया Video सामने आया है, जिस घटना के बाद जंग शुरू हुई थी. यानी 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल के नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हुए आतंकी हमले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसे खुद इजरायल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायलियों पर बर्बरता की है. बेरहमी से उनकी जान ली है. वीडियो में एक बेहद चौड़ी सड़क नजर आ रही है, जिसमें कारों को इस तरह से खड़ा किया गया है कि पूरी सड़क ही ब्लॉक हो गई है. इस ब्लॉक सड़क में हमास के आतंकी एक खुली जीप में बैठकर आते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं. आतंकी वहां खड़ी कारों के ऊपर चढ़ जाते हैं और निशाना लगाकर लोगों को चुन-चुनकर मारते हैं. इसके बाद आतंकी वहां खड़ी कारों में आग भी लगा देते हैं.