यूपी: एक हत्या, 14 बार बदले जांच अधिकारी, अब क्लीन चिट की तैयारी… गृह विभाग ने DGP को दिए जांच के आदेश
हैरानी की बात यह है हत्या के आरोपियों के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट और कुर्की का आदेश होने के बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. बल्कि जांच अधिकारी बदलकर मामले में खेल किया गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव की वजह से जिला पुलिस व सीबीसीआईडी के अफसर आरोपियों को बचा रहे हैं और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पूरी साजिश रच रहे हैं
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 8 साल से पहले हुए एक दलित बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा पूरे 14 बार जांच बदली जा चुकी है. जांच भी तब बदल दी जाती जब नामजद आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट और कुर्की तक के आदेश दे दिए जाते फिर अचानक सीबीसीआईडी में जांच कर रहा अफसर भी बदल दिया जाता है. अब इस मामले में अपर मुख्य सचिव गृह ने 14 बार जांच बदलने के मामले में डीजीपी को जांच के आदेश दिए गए हैं. यह अलग बात है यूपी के डीजीपी विजय कुमार ही सीबीसीआईडी के लंबे समय से डीजी रहे हैं
मृतक के परिजनों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव की वजह से जिला पुलिस व सीबीसीआईडी के अफसर आरोपियों को बचा रहे हैं और फर्जी दस्तावेजों के आदेश पर पूरी साजिश रच रहे हैं