श्री बनवारी लाल चोपड़ा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था में जिला श्री मुक्तसर साहिब के जिला इंचार्ज किए गए नियुक्त 

 

सादुलशहर से संवाददाता अलका रानी की विशेष रिपोर्ट

 

सादुलशहर : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत स्वामी जगतार नुकेरा व राष्ट्रीय सचिव जगतार सिंह सग्गू द्वारा तहसील मलोट जिला श्री मुक्तसर साहिब पंजाब के निवासी श्री बनवारी लाल चोपड़ा को जिला श्री मुक्तसर साहिब का जिला इंचार्ज पंजाब राज्य के चीफ श्री मान रामकुमार धारणिया की अनुसंशा पर नियुक्त किए गए हैं। श्री बनवारी लाल चोपड़ा पी डब्लू डी से सेवानीवर्त हैं इनको समाज सेवा का लंबे समय से अनुभव भी है l, पिछले 3 साल से दिल्ली से संचालित एंटी करप्शन एनजीओ के डिप्टी चीफ के पद पर कार्यरत हैं व मलोट में दाने वाला चौक के नजदीक अपना निजी ऑफिस बनाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

अभी इन्होंने लाइफ टाइम अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संस्था संस्था में निस्वार्थ कार्य करने की शपथ ली है। श्री चोपड़ा के वार्ड नं 4 सादुलशहर संस्था के रजिस्टर्ड ऑफिस में पहुंचने पर संस्था संचालक श्री गुरदयाल सोनी गुलशन, राष्ट्रीय अध्यक्ष संत स्वामी जगतार नुकेरा, राष्ट्रीय सचिव जगतार सिंह सग्गू ने मालार्पण कर स्वागत किया। किसी जरूरी कार्य आ जाने की वजह से एनजीओ के पंजाब प्रांत के चीफ श्री राम कुमार धारणिया नही पहुंच सके। संत स्वामी जगतार नुकेरा ने संस्था द्वारा चल रही हमारी बेटी प्यारी बेटी योजना के बारे में पूरी जानकारी दी ताकि श्री चोपड़ा अपने क्षेत्र में बहिन बेटियों वाले परिवारों को इस योजना का लाभ दिलवा सकें।

संस्था सचिव सग्गू ने संस्था की कार्यप्रणाली के बारे में पूरी जानकारी देते हुए उनको बताया की कैसे समाज सेवियों की टीम बनानी है उनसे कार्य करवाने हैं व रिपोर्ट कैसे त्यार करनी है किस तरह मासिक रिपोर्ट की हार्ड कॉपी रजिस्टर्ड ऑफिस पहुंचने के बाद सबको मानदेय व भत्ते दिए जायेंगे इत्यादि पूरी जानकारी दी। श्री चोपड़ा की सहयोगी कर्मजीत कौर का पहचान पत्र भी दिया गया। आपको बता दें यह संस्था नशा मुक्त भारत, बेटी बचाओ, बाल विवाह, दहेज प्रथा, भर्ष्टाचार मुक्त भारत इत्यादि अभियानों पर राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही है। 

 

 

 

क्या है हमारी बेटी प्यारी बेटी योजना

इस एनजीओ की हमारी बेटी प्यारी बेटी योजना को देश भर में पसंद किया जा रहा है। इस इजना में बहिन बेटियीं की शादी में 11000 रूपए से 125000 रूपए तक की सहायता गुप्त रूप में शादी से 10 दिन पहले ही दे दी जाती है। जिसका कोई प्रचार प्रसार नहीं किया जाता। 

संस्था द्वारा दिया जाता है बेरोजगार युवाओं को रोजगार

 

 

आपको बता दें यह एनजीओ जो की भारतीय संविधान में 1882 ट्रस्ट अधिनियम के अंतर्गत रजिस्ट्रड हैं देश भर में समाज सेवा की इच्छा रखने वाले महिला पुरुषों को रोजगार भी देता है जिसमे उपरोक्त जागरूकता अभियान चलाने वाले महिला पुरुषों को मासिक मानदेय + भत्ते व पेट्रोल खर्च भी दिया जाता है।

श्री राम कुमार धारणिया का किया धन्यवाद

 

 

श्री बनवारी लाल चोपडा ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की लगता है आज मुझे मेरी मंजिल मिल गयी है कियुँकि में कई वर्षों से इस तरह के कार्यों को करने की इच्छा रखता था लेकिन मुझे कोई मजहबूत प्लेटफार्म नहीं मिला , आगे उन्होंने श्री राम कुमार धारणिया का दिल से धन्यवाद किया जिन्होंने उनको इस संस्था से जोड़ा, श्री चोपडा ने इस एनजीओ मे तन मन धन से कार्य करने की शपथ ली । 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]