पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच में तिरंगे का अपमान? फैन्स से झंडा छीनने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को हुए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. मगर इसी दौरान भारतीय तिरंगे के अपमान की भी एक खबर सामने आई. एक पुलिसकर्मी ने भारतीय फैन को स्टेडियम के अंदर तिरंगा ले जाने से मना कर दिया.


भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार (23 अक्टूबर) को तीसरा बड़ा उलटफेर देखने को मिला. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. मगर इसी दौरान भारतीय तिरंगे के अपमान की भी एक खबर सामने आई.

दरअसल, मैच को देखने के लिए कई भारतीय फैन भी पहुंचे थे. मगर इसी दौरान एक पुलिसकर्मी SI ने एक भारतीय फैन को स्टेडियम के अंदर तिरंगा ले जाने से मना कर दिया. उस एसआई ने दर्शक से तिरंगा छीन लिया था. यह वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया.

वर्ल्ड कप का तीसरा बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को रौंदकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास
इसके बाद जमकर बवाल हुआ. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने इसकी जमकर आलोचना की. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘स्टेडियम के बाहर पुलिस ने प्रशंसकों को आज के मैच में भारतीय झंडा ले जाने की अनुमति नहीं दी. तमिलनाडु क्रिकेट संघ (TNCA) को यह अधिकार किसने दिया?’


उन्होंने लिखा, ‘हम हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के लिए पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं. द्रमुक को भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए. ऐसा नहीं किया गया तो तमिलनाडु भाजपा भ्रष्ट द्रमुक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]