170 की रफ्तार से टक्कर मारकर ली थी भारतीय की जान, ऑस्ट्रेलियाई युवक दोषी करार

170 की रफ्तार से टक्कर मारकर ली थी भारतीय की जान, ऑस्ट्रेलियाई युवक दोषी करार

ड्राइविंग के लिए दोषी मानते हुए कॉमपोर्ट ने अदालत में रोते हुए स्वीकार किया कि उसे कभी भी गाड़ी नहीं चलानी चाहिए थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉमपोर्ट ने स्वीकार किया कि उसे पहले भी मौके दिए गए थे और जेल से रिहा होने के बाद वह अपना जीवन बदलना और एक बेहतर इंसान बनना चाहता था.

मेलबर्न में 24 वर्षीय एक ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति ने सोमवार को अदालत में गैर इरादतन गाड़ी चलाने का अपराध स्वीकार कर लिया. उसकी ड्राइविंग से मेलबर्न में एक सिख व्यक्ति की मौत हो गई थी.

 

44 वर्षीय निरवैर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जब कोरी कॉमपोर्ट नशे में था और पुलिस से बचने के लिए वह 80 किमी/घंटा क्षेत्र में 170 किमी/घंटा के करीब अपनी जीप चला रहा था. मृत भारतीय मूल का व्यक्ति दो बेटों का पिता था.

 

समाचार वेबसाइट  के मुताबिक, यह दुर्घटना पिछले साल 30 अगस्त को मेलबर्न में हुई थी. विक्टोरियन काउंटी कोर्ट को सूचित किया गया कि सड़क किनारे नशीली दवाओं के परीक्षण से पता चला कि युवक जीएचबी, मेथमफेटामाइन और केटामाइन दवाओं के प्रभाव में था.

 

ड्राइविंग के लिए दोषी मानते हुए कॉमपोर्ट ने अदालत में रोते हुए स्वीकार किया कि उसे कभी भी गाड़ी नहीं चलानी चाहिए थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि कॉमपोर्ट ने स्वीकार किया कि उसे पहले भी मौके दिए गए थे और जेल से रिहा होने के बाद वह अपना जीवन बदलना और एक बेहतर इंसान बनना चाहता था. काउंटी कोर्ट के न्यायाधीश स्कॉट जॉन्स ने मामले को दिसंबर में आगे की सुनवाई के लिए स्थगित कर दिया. http://www.sirafsachtv.com/archives/7351 https://www.sirafsachtv.com/archives/8319

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]