संगरिया: सेवा भारती समिति द्वारा 251 कन्याओं का कंजक पूजन*

संगरिया सेवा भारती समिति संगरिया की ओर से नवरात्रों के अवसर पर 251 कन्याओं का सामूहिक पूजन अभिनव पार्क संगरिया में किया गया इस कार्यक्रम में दुर्गा भजन मंडली संगरिया युवजन सेवा दल संगरिया इनरवेल संगरिया अग्रवाल महिला मंडल संगरिया अमरनाथ सेवा समिति संगरिया चिकित्सा संघ संगरिया ने कन्या पूजन में भाग लिया किया

इस अवसर पर अमित गोस्वामी ने नवरात्रों का भारतीय परंपरा में महत्व और कन्या पूजन का अध्याय विषय पर अपने विचार रखें हरीश शर्मा ने वर्तमान समय में महिला उत्पीड़न व भ्रूण हत्या पर सर्व समाज की और जागरूकता से रोक हेतु प्रयास करने पर अपने वक्तव्य दिए पुरुषोत्तम मिढा ने स्वस्थ समाज परंपराओं के विकास पर अपने विचार रखें इस अवसर पर डॉक्टर ओमप्रकाश अग्रवाल प्रमोद ढेलू स्वर्ण सिंह सगर यादवेंद्र सिंह यादव भूपेंद्र भोबिया प्रिंस मिढा कल सिंह ज्ञानचंद गर्ग उपस्थित रहे

इस अवसर पर महंत कंचन जी द्वारा सिलाई केंद्र से प्रशिक्षित बालिकाओं को प्रमाण पत्र दिए सेवा भारतीय समिति के अध्यक्ष सतीश नागपाल ने बताया कि सेवा भारतीय समाज में समरसता का भाव प्रकट करने हेतु समाज के अंतिम छोर पर बसी बस्तियों की बालिकाओं के लिए बाल संस्कार केंद्र सिलाई केंद्र चलाए जा रहे हैं सतीश नागपाल अध्यक्ष उपस्थित सभी सज्जनों का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]