राजस्थान चुनाव : बीजेपी की वह 5 सीटें जहां भाजपा प्रत्याशियों का हो रहा भारी विरोध, इनको राजी करना बड़ी चुनौती
राजस्थान विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी पार्टी की तरफ से दो सूची जारी कर दी गई है। इन सूची के सामने आने के बाद प्रदेश में बीजेपी पार्टी के ‘अपने’ ही बागवत पर उतर आएं हैं। एक तरफ सभी का कहना है कि हाई कमान के आदेशों की पालना की जाएगी, लेकिन दूसरी तरफ नेताओं के पुतले फूंक कर विरोध किया जा रहा है।
जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा की ओर से 124 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान के बाद कई सीटों पर लगातार विरोध हो रहा है। प्रदेश में 5 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां भाजपा की ओर से घोषित प्रत्याशियों का भारी विरोध हो रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतले दहन कर रहे हैं। साथ ही बागी होकर भाजपा को सबक सिखाने की चेतावनी भी दे रहे हैं। जिन नेताओं के टिकट कटे, उनके समर्थकों की ओर से टिकट बदले जाने की मांग की जा रही है, लेकिन पार्टी नेतृत्व प्रत्याशी बदलने के मूड में नहीं दिख रहा।
बीजेपी की इन सीटों पर मचा घमासान
चित्तौड़गढ – सबसे ज्यादा विरोध बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के गृह जिले चित्तौड़गढ में हो रहा है। पार्टी ने चित्तौड़गढ़ से मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट काटते हुए नरपत सिंह राजवी के प्रत्याशी घोषित किया है। राजवी का नाम आते ही आक्या के हजारों समर्थकों ने भारी विरोध किया। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की शव यात्रा निकाल कर पुतले फूंके गए। चंद्रभान सिंह आक्या ने हजारों लोगों के साथ जुलूस निकाला और चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
झोटवाड़ा – जयपुर शहर की झोटवाड़ा सीट पर भाजपा ने पूर्व मंत्री और वसुंधरा राजे के समर्थक राजपाल सिंह शेखावत के स्थान पर लोकसभा सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ प्रत्याशी घोषित किया। राठौड़ को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राजपाल सिंह शेखावत के समर्थकों ने भारी विरोध किया। बीजेपी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही झोटवाड़ा में अलग अलग जगह रैलियां निकाली गई। राज्यवर्धन को काले झंडे दिखाए गए। उधर भाजपा से एक और दावेदार आशु सिंह ने भी टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
सांगानेर – जयपुर शहर की सांगानेर सीट भाजपा की गढ मानी जाती रही है। पूर्व में इस सीट से घनश्याम तिवाड़ी ने 65 हजार के रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी। पिछले चुनाव में अशोक लाहोटी को टिकट दिया गया। इस बार पार्टी ने लाहोटी का टिकट काटते हुए पार्टी के संगठन महासचिव भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया। शर्मा का नाम सामने आते ही लाहोटी के समर्थकों ने बीजेपी मुख्यालय पर प्रदेश नेतृत्व का पुतला जलाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इधर जयपुर के वैश्य समाज के लोग भी भाजपा के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। जयपुर में करीब साढ़े 7 लाख वैश्य मतदाता बताए जा रहे हैं।
सांचौर – सांचौर से बीजेपी ने सांसद देवजी पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है। दो मजबूत स्थानीय नेताओं को दरकिनार करते हुए देवजी पटेल को प्रत्याशी बनाने पर सांचौर में उनका भारी विरोध हो रहा है। पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी और दानाराम चौधरी सांचौर से प्रबल दावेदार थे। दोनों ही नेताओं ने देवजी का विरोध किया है। पिछले दिनों नाराज कार्यकर्ताओं ने देवजी पटेल को काले झंडे दिखाते हुए उनकी गाड़ी पर हमला भी किया गया था।
किशनगढ़ – किशनगढ़ सीट से इस बार बीजेपी ने पूर्व प्रत्याशी विकास चौधरी का टिकट काटते हुए सांसद भागीरथ चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया। विकास चौधरी और उनके समर्थक पार्टी के इस फैसले से काफी नाराज हुए। भागीरथ चौधरी के नाम का ऐलान होने के एक दिन बाद विकास चौधरी ने बड़ी रैली निकाली और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। विकास के चुनाव लड़ने भागीरथ चौधरी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।