राम मंदिर का जिक्र, विपक्ष पर वार, फिर रावण दहन… विजयदशमी पर PM मोदी ने लोगों को दिलाए 10 संकल्प

राम मंदिर का जिक्र, विपक्ष पर वार, फिर रावण दहन… विजयदशमी पर PM मोदी ने लोगों को दिलाए 10 संकल्प

द्वारका रामलीला ग्राउंड में पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि ये पर्व हमारे लिए संकल्प को दोहराने का मौका है. ये आवेश पर धैर्य की विजय का पर्व है. ये अहंकार पर विजय का पर्व है. पीएम ने कहा कि हम इस बार विजयदशमी मना रहे हैं, जब चंद्रमा पर हमारी विजय को दो महीने पूरे हुए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दशहरा के अवसर पर दिल्ली के द्वारका की रामलीला मैदान में विजयदशमी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने पहले पूजा अर्चना की. इस दौरान पीएम मोदी ने जूते उतारकर राम-सीता-लक्ष्मण की पूजा की. पीएम मोदी ने की राम-सीता-लक्ष्मण की आरती के बाद देश को संबोधित किया.

 

द्वारका रामलीला ग्राउंड में पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि ये पर्व हमारे लिए संकल्प को दोहराने का मौका है. ये आवेश पर धैर्य की विजय का पर्व है. ये अहंकार पर विजय का पर्व है. पीएम ने कहा कि हम इस बार विजयदशमी मना रहे हैं, जब चंद्रमा पर हमारी विजय को दो महीने पूरे हुए हैं. विजयदशमी पर शस्त्र पूजा का भी प्रावधान है, शस्त्रों की पूजा अधिपत्य के लिए नहीं रक्षा के लिए की जाती है.

 

हम श्रीराम की मर्यादा और सीमाओं की रक्षा दोनों जानते – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि यह अत्याचारी रावण पर भगवान राम की विजय का पर्व है. हम विजय दशमी का जश्न मना रहे हैं, जब हमने चंद्रमा की जीत के दो महीने पूरे किए. विजयदशमी पर शस्त्र पूजा का रिवाज है, हम रक्षा के लिए शस्त्र पूजा करते हैं, आक्रमण के लिए नहीं.

https://www.sirafsachtv.com/archives/8319

https://www.sirafsachtv.com/archives/8369

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]