अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं
वॉलमार्ट सेंटर-बार समेत अमेरिका के लेविस्टन में 3 जगहों पर मास शूटिंग, 22 की मौत, हमलावर की सामने आई फोटो
Lewiston, Maine shootings: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ली रही हैं. ताजा मामला लेविस्टन, मेन से आया है एक शख्स द्वारा की गई अंधा…
वॉलमार्ट सेंटर-बार समेत अमेरिका के लेविस्टन में 3 जगहों पर मास शूटिंग, 22 की मौत, हमलावर की सामने आई फोटो
Lewiston, Maine shootings: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ली रही हैं. ताजा मामला लेविस्टन, मेन से आया है एक शख्स द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं जबकि दर्जनों की संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं
https://www.sirafsachtv.com/archives/8394
पुलिस ने संदिग्ध हमलावर की तस्वीर जारी की हैपुलिस ने संदिग्ध हमलावर की तस्वीर जारी की
अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ली रही हैं. ताजा मामला मेने राज्य के लेविस्टन से आया है. एक शख्स द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं जबकि दर्जनों की संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर हैं. पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को एक सक्रिय शूटर ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.
एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय (पुलिस) ने अपने फेसबुक पेज पर संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी कीं, जिसमें एक बंदूकधारी अपने कंधे पर हथियार उठाए हुए एक प्रतिष्ठान में प्रवेश कर रहा है और फिलहाल फरार है.