भरतपुर (Bharatpur) के बयाना में एक शख्स को ट्रैक्टर (Tractor) से 8 बार कुचलकर मार डाला गया. इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही छोटे भाई ने
भरतपुर (Bharatpur) के बयाना में एक शख्स को ट्रैक्टर (Tractor) से 8 बार कुचलकर मार डाला गया. इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही छोटे भाई ने अंजाम दिया. पुलिस को जब इसके पीछे की वजह पता चली तो वो भी चौंक गए. बात ही कुछ ऐसी थी. तो चलिए जानते हैं भाई से कसाई बने शख्स की पूरी कहानी तारीख, 25 अक्टूबर 2023… राजस्थान का भरतपुर (Bharatpur) शहर. यहां के बयाना थाना इलाके से एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने पूरे देश के रोंगटे खड़े कर दिए. खेतों के पास एक शख्स को बेरहमी से एक दो बार नहीं, बल्कि 8 बार कुचला गया. उसके ऊपर तब तक ट्रैक्टर (Tractor) चलाया गया जब तक कि शख्स ने दम नहीं तोड दिया. हैरत की बात ये थी कि उस समय वहां न जाने कितने ही लोग मौजूद थे. वे उस शख्स को बचा सकते थे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वे सब तो बस वीडियो बनाने में लगे हुए थे.
शख्स की मौत हो गई तो पुलिस वहां आ पहुंची. पता चला मरने वाले का नाम निरपत सिंह गुर्जर था. वह 30 साल का था. पुलिस ने तुरंत उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. जांअपने परिवार के साथ रहता है. उसके साथ निरपत पुत्र अतर सिंह गुर्जर के परिवार का जमीन को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था अपने परिवार के साथ रहता है. उसके साथ निरपत पुत्र अतर सिंह गुर्जर के परिवार का जमीन को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था.
कई बार इन दोनों परिवारों बीच लड़ाई-झगड़े हो चुके थे. लेकिन जमीन को लेकर कभी कोई समाधान नहीं निकला. पांच दिन पहले यानि 20 अक्टूबर को दोनों परिवारों के बीच इसी बात को लेकर एक बार फिर जमकर लड़ाई हुई. मामला थाने तक जा पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने दोनों परिवारों के 22 लोगों को पाबंद कर दिया था।