राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से गुरुवार को 19 उम्मीदवारों के नाम की और घोषणा की गई.


जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से गुरुवार को 19 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 95 नामों की घोषणा कर दी गई है. पार्टी की तरफ से पहली और दूसरी लिस्ट में 33 और 43 नामों की घोषणा की गई थी. कांग्रेस की तरफ से जारी लिस्ट में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए दो विधायकों को भी टिकट दिया गया है.


कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी तीसरी लिस्ट में रत्नागढ़ से पूसाराम गोदारा, सूरजगढ़ से श्रवण कुमार,तारानगर से नरेंद्र बुडानिया,, सीकर से राजेंद्र पारीक, नागर से वाजिब अली, धौलपुर से शोभारानी कुशवाहा, करौली से लखन सिंह मीणा, बांदीकुई से गजराज खटाना, देवली उनियारा से हरीश चंद्र मीणा, मसुदा से राकेश पारीक, पंचपदरा से मदन प्रजापत, रावदर (SC) से मोतीराम कोली, झालोद (एसटी) से हीरा लाल डांरगी, सहारा से राजेंद्र त्रिवेदी, केशवापटायन से प्रेमी बैरवा और बारां-आंतरू (एससी) पाना चंद्र मेघवाल . सापोतरा (ST) से रमेश चंद्र मीणा, को टिकट दिया गया है.

देखें कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]