राजस्थान में कांग्रेस की 56 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी:ज्यादातर मौजूदा विधायकों को टिकट श्री गंगानगर से ये होंगे प्रत्याशी

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 56 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में ज्यादातर मौजूदा विधायकों को जगह दी गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर सीट से टिकट दिया गया है। वहीं पूर्व सासंद बद्रीराम जाखड़ को बाली सीट से टिकट दिया है।

मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर की सिवाना सीट से टिकट दिया गया है। पहले उनका नाम जैसलमेर से चला था। बसेड़ी (धौलपुर) से सचिन पायलट समर्थक विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा का टिकट काट दिया है। बसेड़ी से संजय कुमार जाटव को उम्मीदवार बनाया है।
चौथी लिस्ट में भी धारीवाल, जोशी और राठौड़ का नाम नहीं
कांग्रेस के उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में भी मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का नाम नहीं है।

कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 33, दूसरी लिस्ट में 43 और तीसरी लिस्ट में 19 उम्मीदवार घोषित किए थे। अब तक कुल 200 विधानसभा सीटों में से 151 सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। अब 49 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बाकी है।
कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत उम्मीदवारों की चौथी सूची का एलान कर दिया। महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी सूची में 56 प्रत्याशियों का एलान किया गया है। इनमें श्रीगंगानगर से अंकुर मिगलानी, रायसिंहनगर से सोहनलाल नायक, अनूपगढ़ से शिमलादेवी नायक, पीलीबंगा से विनोद गोठवाल, बीकानेर ईस्ट से यशपाल गहलोत, लूणकरनसर से डॉ. राजेंद्र मूंड, चूरू से रफीक मण्डेलिया शामिल हैं। हनुमानगढ़ जिले की संगरिया और भादरा पर उम्मीदवार का चयन नहीं हो पाया है। सूची देखिए…..
खंडेला- महादेव सिंह
श्रीमाधोपुर-दीपेन्द्र सिंह
तिजारा-इमरान खान
किशनगढ़ बास-दीपचंद खेरिया
बहरोड़- संजय यादव
थानागाजी- कांति प्रसाद मीना
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़- मांगीलाल मीना
कठूमर – संजना जाटव
नदबई- जोगेंद्र अवाना
बयाना – अमर सिंह जाटव
बसेड़ी- संजय कुमार जाटव
हिंडौन- अनिता जाटव
बामनवास – इंद्रा मीणा
निवाई- प्रशांत बैरवा
किशनगढ़- विकास चौधरी
अजमेर दक्षिण- द्रौपदी कोली
नसीराबाद- शिव प्रकाश गुर्जर
ब्यावर- पारस जैन
मकराना- जाकिर हुसैन गेसावत
जैतारण- सुरेंद्र गोयल
पाली- भीमराज भाटी
बाली- बद्री राम जाखड़
भोपालगढ़ – गीता बरवार
बिलाड़ा- मोहन लाल कटारिया
शिव- अमीन खान
सिवाना-मानवेंद्र सिंह
चौहटन- पदमाराम मेघवाल
जालोर- रमिला मेघवाल
भीनमाल- डॉ समरजीत सिंह
रानीवाड़ा- रतन देवासी
पिंडवाड़ा-आबू – लीलाराम गरासिया
गोगुंदा- डॉ. मांगीलाल गरासिया
उदयपुर ग्रामीण- डॉ. विवेक कटारा
उदयपुर- गौरव वल्लभ
धरियावद- नगराज मीना
आसपुर- राकेश रोत
सागवाड़ा – कैलाश कुमार भील
गढ़ी – शंकर लाल चरपोटा
कपासन – शंकर लाल बैरवा
बेगूं- राजेंद्र सिंह बिधूड़ी
बड़ी सादड़ी- बद्री लाल जाट
कुम्भलगढ़- योगेन्द्र सिंह परमार
राजसमंद- नारायण सिंह भाटी
बूंदी- हरिमोहन शर्मा
सांगोद-भानु प्रताप सिंह
छबड़ा- करण सिंह राठौड़
डग- चेतराज गहलोत
खानपुर- सुरेश गुर्जर
मनोहर थाना- नेमीचंद मीना

इस सूची की घोषणा से थोड़ी देर पहले दिल्ली में कांग्रेस की CEC की बैठक समाप्त हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे व सोनिया गाँधी सहित CEC के सदस्य बैठक से निकले। सूत्रों के अनुसार गठबंधन को लेकर कांग्रेस कुछ सीटें छोड़ सकती है।

पहले जिन आठ उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस ने जारी की उनमें से अधिकतर के टिकट बदल दिया गया पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास को उदयपुर से बनाया गया था उम्मीदवार उनकी जगह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ को बनाया गया उम्मीदवार, बड़ी सादडी से प्रकाश चौधरी की जगह बद्री लाल जाट, कपासन से बंशी लाल खटीक की जगह शंकर लाल बैरवा, आसपुर से सुरमल परमार की जगह राकेश रोत को बनाया उम्मीदवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]