मोहम्मद शमी के तूफानी रिकॉर्ड से भारत की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका की हार से पाकिस्तान को बंपर फायदा
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 358 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवरों में 55 रनों पर ही सिमट गई. 302 रनों से मैच जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. जबकि श्रीलंका रेस से ही बाहर हो गई.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार (2 नवंबर) को भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 302 रनों के अंतर से तूफानी जीत दर्ज की. रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार 7वां मैच जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. जबकि श्रीलंका रेस से ही बाहर हो गई.
इस जीत से पाकिस्तानी टीम को बम्पर फायदा मिला है. उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब और बढ़ गई हैं. भारतीय टीम अभी 14 अंक के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि पाकिस्तान के 7 मैचों में 3 जीत के साथ 5वें नंबर पर काबिज है.
वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम की यह अपनी पहली और ओवरऑल दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले टीम ने मार्च 2007 में बरमूडा को 257 रनों से शिकस्त दी थी. वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने इसी सीजन में नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया था.