BJP में घमासान… टिकट कटने से नाराज इन नेताओं ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
अलवर शहर विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने कहा, मैंने पार्टी को नहीं छोड़ा, पार्टी ने मुझे छोड़ दिया है. मैं पार्टी के विरोध में चुनाव प्रचार नहीं करूंगा. दूसरी तरफ टिकट कटने से नाराज सुखवंत सिंह ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है
राजस्थान बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ कांग्रेस में विरोध के स्वर लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, बीजेपी कि तीसरी लिस्ट आने के बाद टिकट कटने से कई नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. अलवर शहर विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. रामगढ़ से टिकट कटने से नाराज सुखवंत सिंह ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
बनवारी लाल सिंघल ने कहा, “अब सब्र का बांध टूट गया है. अलवर की जनता ने प्यार दिया है. अब उनके लिए निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा. पहली सूची में नाम नहीं आने पर मुझे उम्मीद थी कि रामगढ़ से टिकट मिलेगा. मगर, पार्टी ने मुझे रामगढ़ से भी टिकट नहीं दिया. पार्टी ने 178 में से अग्रवाल समाज को केवल एक टिकट दिया है समाज में इसको लेकर गुस्सा है”.
उन्होंने कहा, मैंने पार्टी को नहीं छोड़ा, पार्टी ने मुझे छोड़ दिया है. मैं पार्टी के विरोध में चुनाव प्रचार नहीं करूंगा. मैं खुद के लिए वोट मांगूंगा और चुनाव जीतकर पार्टी के साथ रहूंगा. मेरी विचारधारा हिंदूवादी है. मैं गौ-रक्षक हूं. मैं पार्टी के खिलाफ नहीं जा सकता. मगर, पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया इसलिए मजबूरी में मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ रहा है.