छत्तीसगढ़-मिजोरम में मतदान आज, नक्सल प्रभावित इलाकों में 3 बजे तक वोटिंग, 60 हजार जवान तैनात
छत्तीसगढ़ और मिजोरम में आज वोटिंग है. कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर मतदान होना है. वहीं, मिजो नेशनल फ्रंट शासित मिजोरम की सभी 40 सीटों पर एक ही चरण में आज वोटिंग होनी है.
पांच राज्यों में जारी चुनावी भागदौड़ के बीच आज छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग है. जहां छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है तो वहीं मिजोरम में एक ही चरण में सभी 40 सीटों पर वोटिंग होनी है. कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है. चुनाव संपन्न कराने के लिए 25,429 कर्मचारियों को लगाया गया है.
20 में से 19 सीटों पर कांग्रेस थी काबिज
छत्तीसगढ़ की 10 सीटों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा. बची हुई 10 सीटों खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, पंडरिया और कवर्धा बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. जिन 20 सीटों पर आज मतदान होना है, उनमें से 19 पर कांग्रेस का कब्जा है. पार्टी ने इन 19 में से दो सीटें उपचुनाव में जीती थीं.
223 कैंडिडेट मैदान में, 25 महिलाएं
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में पहले चरण में 223 उम्मीदवार मैदान में है,जिनमें से 25 महिलाएं हैं. इस चरण में राज्य के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष और 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं हैं. इसके अलावा 69 थर्ड जेंडर भी मतदान करने वाले हैं. मतदान संपन्न कराने के लिए पहले चरण में 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 25 हजार से ज्यादा चुनान कर्मचारी तैनात रहेंगे. इन 5,304 मतदान केंद्रों में से 2,431 में वेब कास्टिंग सुविधा रहेगी.