छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण में 74 प्रतिशत मतदान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वोटिंग के दौरान नारायणपुर, बीजापुर और कांकेर जिलों में नक्सलियों तथा सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई. हालांकि इन घटनाओं में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
खास बातें
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग
20 सीटों पर होगा 223 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
40 लाख 78 हजार 681 मतदाता डालेंगे वोट
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार को शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया. पहले चरण में 74 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पहले चरण में जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, उनमें से 10 पर सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक और बाकी 10 सीट पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में राज्य की 20 विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा में मतदान हुआ. इन सीट के लिए कुल 40,78,681 मतदाताओं में से 74 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अपराह्न तीन बजे तक मतदान करीब 60.92 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो शाम पांच बजे तक बढ़कर 70.87 प्रतिशत हो गया. पहले चरण में आज हुए मतदान के लिए 5,304 मतदान दल बनाए गए और 25,249 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया
राज्य में नक्सलियों ने चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की थी. इस दौरान उन्होंने उत्पात मचाने की भी कोशिश की. सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए तथा जिले के टोंडामरका शिविर के पास नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में एक सीआरपीएफ कमांडो घायल हो गया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नारायणपुर, बीजापुर और कांकेर जिलों में नक्सलियों तथा सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी भी हुई. इन घटनाओं में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि मतदान के दौरान बस्तर संभाग के 126 गांवों के निवासियों ने खुशी जताई क्योंकि आजादी के बाद उनके गांवों में पहली बार मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे.
पहले चरण के उम्मीदवरों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज, कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री, बीजेपी की ओर से चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं.
सुकमा में नक्सलियों ने फायरिंग कर वोटर्स को मतदान केंद्र पहुंचने से रोकने की कोशिश की. कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई. दूरमा और सिंगाराम के जंगल में नक्सलियों ने बीजीएल दाग दिए. भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है. गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.