राजस्थान में 53 नेता बने भाजपा व कांग्रेस के लिए सिर दर्द, अपनी ही पार्टी को पहुंचा रहे नुकसान
टिकट वितरण में कांग्रेस हो या बीजेपी एक-एक सीट पर सभी पार्टियों को बहुत जदोजहद करनी पड़ी. कुछ विधायकों के टिकट काटे, तो कुछ टिकट मांग रहे नेताओं को पार्टी टिकट नहीं दिया. ऐसे में नेताओं ने अपनी ही पार्टी से बगावत कर दी. बागी विधायक व नेताओं ने पार्टियों को परेशान कर दिया है.
राजस्थान के रण में अब चुनावी तस्वीर साफ होने लगी है. सभी 200 सीटों पर राजनीतिक बिसात बिछ चुकी है. कांग्रेस, भाजपा व तीसरे मोर्चे द्वारा प्रत्याशी उतारे गए हैं. इसमें 53 नेता कांग्रेस में भाजपा के लिए सिर दर्द बन चुके हैं. नेताओं ने अपनी ही पार्टी से बगावत की व निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें ज्यादातर बड़े नाम है. ऐसे में पार्टी को अब नुकसान का डर सताने लगा है.
टिकट वितरण में कांग्रेस हो या बीजेपी एक-एक सीट पर सभी पार्टियों को बहुत जदोजहद करनी पड़ी. कुछ विधायकों के टिकट काटे, तो कुछ टिकट मांग रहे नेताओं को पार्टी टिकट नहीं दिया. ऐसे में नेताओं ने अपनी ही पार्टी से बगावत कर दी. बागी विधायक व नेताओं ने पार्टियों को परेशान कर दिया है. कांग्रेस व भाजपा में 53 नेता ऐसे हैं. जिनसे पार्टी को खतरा सताने लगा है. कांग्रेस में 25 व भाजपा में 28 नेता शामिल हैं.
कांग्रेस की बात करें तो सरदारपुर से नगर परिषद के मौजूदा सभापति राजकरण चौधरी बागी हुए हैं. मसूदा से पूर्व विधायक व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत, हिंडौन सिटी से प्रदेश जाटव, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से विधायक जोहरी लाल मीणा, फलोदी से वरिष्ठ नेता व सरपंच कुंभ सिंह पालावत, सागवाड़ा से सरपंच संघ जिला संरक्षक पन्नालाल डोडियार, सिवाना से पूर्व अध्यक्ष राजसिको को सुनील परिहार, सूरसागर से पूर्व मेयर जोधपुर रामेश्वर दाधीच, शाहपुरा से पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल, नगर से तीन बार जिला अध्यक्ष रहे डॉक्टर गोविंद शर्मा, गंगापुर सिटी से रेलवे अधिकारी रघुवीर सिंह, केकड़ी से पूर्व विधायक बाबूलाल सिंघानिया, पुष्कर से पूर्व विधायक गोपाल माहिती, अजमेर दक्षिण से पीपीसी सदस्य हेमंत भाटी, खीमसर से पूर्व प्रत्याशी दुर्ग सिंह चौहान, चौरासी से पीसीसी महासचिव महेंद्र बरजोड़, नागौर से पूर्व मंत्री हबीबुल्लरह्मान, लूणकरणसर से पूर्व गृह राज्य मंत्री रविंद्र बेनीवाल, डूंगरपुर से मौजूदा प्रधान देवराज रोत, कामा से वरिष्ठ कांग्रेस नेता खुर्शीद अहमद, छबड़ा से आरयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नरेश मीणा, पीपल्दा से देहात जिला अध्यक्ष सरोज मीणा, बड़ी सादड़ी से प्रकाश चौधरी, मनोहरनाथ से पूर्व विधायक कैलाश मीणा, बांदीकुई से पूर्व जिला प्रमुख विनोद शर्मा बागी हो चुके हैं व अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.