नियुक्तियों की चाल:गहलाेत सरकार में लंबा इंतजार, माेदी सरकार कर चुकी प्रदेश से 500 नियुक्तियां, इनमें 18 को स्वतंत्र निदेशक का जिम्मा
प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का मसला रह-रहकर गर्माता रहा है। इस बीच राज्य व केंद्र के बीच तुलनात्मक स्थिति देखें तो केंद्र की भाजपानीत सरकार ने इसमें फुर्ती बरती है। प्रदेश में लंबे इंतजार के बावजूद कांग्रेस सरकार राजनीतिक नियुक्तियाें का काम अब तक पूरा नहीं कर पाई है जबकि केंद्र की नरेंद्र माेदी सरकार राजस्थान काे प्राथमिकता पर रखते हुए 500 नियुक्तियां दे चुकी है।
इनमें 18 लाेग तो ऐसे हैं, जिन्हें स्वतंत्र निदेशक तक का दायित्व दिया गया है। केंद्र से मिली यह तवज्जो राजस्थान के लिए अहम है। इन 500 में अधिकांश वे लाेग सदस्य बने हैं, जाे पेशे से किसी न किसी प्राेफेशन से जुड़े हैं। इनमें इंजीनियर, अधिवक्ता, सीए-सीएस, डाॅक्टर, सरकारी सेवाओं में शामिल रह चुके लाेग शामिल हैं।
इन बड़ी कंपनियों में डायरेक्टर स्तर की अहम जिम्मेदारी राजस्थानियों को
भारत डायनामिक
पुलिस सेवा से रिटायर्ड राजेंद्र शेखावत काे रक्षा मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम के संस्थान भारत डायनामिक लि. में स्वतंत्र निदेशक बनाया गया है। इस प्रतिष्ठान में उन्हें देश की प्रतिष्ठित अग्नि मिसाइलाें, गाेला-बारूद आदि के निर्माण संबंधी जिम्मेदारी मिली है।
ओएनजीसी
जयपुर के भाजपा नेता पर्यटन प्रकाेष्ठ के संयाेजक एडवाेकेट मनीष पारीक काे ओएनजीसी में स्वतंत्र िनिदेशक बनाया गया है। वह ओएनजीसी में सुझावों व अहम फैसलाें का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
भारत पेट्रोलियम
प्राे. बीपी सारस्वत काे भारत पेट्राेलियम का जिम्मा मिला है। बैंकिंग सेक्टर में शंकरलाल अग्रवाल, किसानी में याेगदान रखने वाले काशीराम गाेदारा काे नेशनल फर्टीलाइजर, कर्नल बिशंभर काे आयुध डिपाे में माैका मिला है। पाेर्ट कंपनी में नाहर सिंह माहेश्वरी काे शामिल किया।
(इन्हें हर बैठक के लिए यात्रा, रहने-खाने सहित प्रति बैठक मानदेय का प्रावधान है)
इन विभाग-अथॉरिटी में सर्वाधिक नियुक्तियां
- बीएसएनएल
- आकाशवाणी
- रेलवे
- एयरपाेर्ट अथाॅरिटी
- तकनीकी संस्थान
- दूरदर्शन
- माइंस निगम इत्यादि।
अभी और बढ़ेगा आंकड़ा
केंद्र की ओर से की गई नियुक्तियों में पूरे प्रदेश से लाेगाें का चयन हुआ है। ये वे लाेग हैं, जिन्हाेंने पार्टी के लिए याेगदान दिया है या दे रहे हैं। आंकड़ा 500 तक तो पहुंच चुका है, और बढ़ने की संभावना है। – सतीश पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष, बीजेपी