उत्तरकाशी टनल हादसा:

 

उत्तरकाशी टनल हादसा: ड्रिलिंग मशीन में आई खराबी, प्लेटफॉर्म भी टूटा, अब नए सिरे से किया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिल्क्यारा-बड़कोट सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम तेज हो गया है. तकनीकि विशेषज्ञों का कहना है कि आज बचाव क…

उत्तरकाशी टनल हादसा: ड्रिलिंग मशीन में आई खराबी, प्लेटफॉर्म भी टूटा, अब नए सिरे से किया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

https://www.sirafsachtv.com/archives/8706

 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिल्क्यारा-बड़कोट सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम तेज हो गया है. तकनीकि विशेषज्ञों का कहना है कि आज बचाव कार्य पूरा कर लिया जाएगा. अंदर फंसे सभी मजदूर सुरक्षित और स्वस्थ हैं. ड्रिलिंग मशीन के जरिए पाइप डालने का काम एक बार फिर तेज हो गया है

उत्तर काशी टनल हादसे के बाद बचाव कार्य तेज हो गया है. (Photo- PTI)उत्तर काशी टनल हादसे के बाद बचाव कार्य तेज हो गया है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा-बड़कोट सुरंग के अंदर तीन दिन से फंसे 40 मजदूरों को निकालने की कोशिशें तेज हो गई हैं. देर शाम बचाव कार्य के दौरान मलबा गिरने से भगदड़ मच गई. इसमें दो मजदूर मामूली रूप से घायल हो गए. इस बीच, ऑगर ड्रिलिंग मशीन खराब हो जाने से रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावित हो गया है. हालांकि, खराब मशीन को हटाकर नई ड्रिलिंग मशीन लगाने के लिए प्लेटफॉर्म लेवलिंग का काम शुरू हो गया है. जानकारों का कहना है कि बुधवार को सभी मजदूरों को निकाल लिया जाएगा और बचाव ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा.

बता दें कि रविवार को उत्तरकाशी-यमुनोत्री हाइवे के पास लैंडस्लाइड से निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में 40 मजदूर फंस गए थे. राहत और बचाव कार्य का बुधवार को चौथा दिन है. सुरंग के अंदर मलबे में 900 मिमी पाइप लगाकर रास्ता बनाने की कोशिश की जा रही है. मंगलवार रात ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम शुरू किया गया. पाइप डालते वक्त ऑगर ड्रिलिंग मशीन में खराबी आ गई.प्लेटफॉर्म भी टूट गया. जिससे काफी देर तक राहत और बचाव कार्य प्रभावित रहा. बाद में नए सिरे से प्रयास किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]