हमें नहीं, हमास को सिखाओ…’, गाजा पर ऐसा क्या बोले ट्रूडो कि नेतन्याहू ने जमकर लताड़ा
हमें नहीं, हमास को सिखाओ…’, गाजा पर ऐसा क्या बोले ट्रूडो कि नेतन्याहू ने जमकर लताड़ा
इजरायली सेना की ओर से गाजा पट्टी में जारी कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि इजरायल को गाजा में जारी महिलाओं, बच्चों और शिशुओं की हत्या रोकनी चाहिए. कनाडाई पीएम के इस बयान पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
इजरायल और हमास के बीच पिछले एक महीने से अधिक समय से जंग जारी है. इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से गाजा पट्टी को लेकर दिए गए एक बयान पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रूडो को आड़े हाथों लिया है.
दरअसल, हमास की ओर से इजरायल पर किए गए हमले खौफनाक हमले के बाद से ही इजरायली सेना गाजा पट्टी खासकर हमास के ठिकानों पर जमकर बम बरसा रही है. इजरायली सेना की ओर से गाजा पट्टी में जारी कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि हमास के खिलाफ जंग में इजरायल को संयम बरतने की जरूरत है. इजरायल की कार्रवाई को दुनिया देख रही है. इजरायल को गाजा में महिलाओं, बच्चों और शिशुओं की हत्या रोकनी चाहिए.
ट्रूडो के इस बयान पर नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नागरिकों को जानबूझकर निशाना इजरायल नहीं बल्कि हमास बना रहा है. हमास ने हजारों यहूदियों के सिर काट दिए और जला दिए. इस युद्ध के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए ना कि इजरायल को.