MP की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों के लिए मतदान आज, चुनावी मैदान में 3491 उम्मीदवार मध्य प्रदेश के

विधानसभा चुनाव में कुल 2533 उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. जबकि छत्तीसगढ़ के दूसरे फेज की वोटिंग में कुल 958 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. नतीजे का ऐलान 3 दिसंबर को होगा.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Elections 2023) की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार (17 नवंबर) को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Elections 2023)में भी दूसरे फेज के तहत 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दोनों ही राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कुल 2533 उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. जबकि छत्तीसगढ़ के दूसरे फेज की वोटिंग में कुल 958 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है.


छत्तीसगढ़ में 19 जिलों की 70 सीटों पर मतदान होगा. इनमें से 9 सीट एससी और 17 एसटी के लिए आरक्षित हैं. दूसरे फेज की वोटिंग में कुल 958 प्रत्याशी मैदान में हैं. 70 सीटों पर कुल वोटरों की संख्या 1.63 करोड़ है, जिसमें 81.42 लाख पुरुष वोटर और 81.72 लाख महिला वोटर हैं. जबकि 684 थर्ड जेंडर के वोटर हैं.
चुनाव आयोग की तरफ से अंतिम चरण के लिए 18,806 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उम्मीदवारों की बात करें तो सबसे ज्यादा प्रत्याशी रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर खड़े हुए हैं. यहां से 26 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि डौंडी लोहारा में सबसे कम चार प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे फेज में सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की सीट पर मतदान होंगे. सीएम समेत 10 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह की सीट पर भी शुक्रवार को वोटिंग होगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और दो सांसदों की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. दूसरे चरण में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में वोटिंग कराई जाएगी.
सीएम भूपेश बघेल दुर्ग के पाटन से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सरगुजा संभाग के अंबिकापुर से मैदान में हैं. खाद्य व संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को सीतापुर से टिकट मिला है, जबकि खेल व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल खरसिया से चुनाव लड़ रहे हैं. राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल कोरबा से चुनावी मैदान में हैं.


बीजेपी के उम्मीदवार बृज मोहन अग्रवाल रायपुर सिटी दक्षिण से उम्मीदवार हैं. वह लगातार सात बार के विधायक हैं. एमपी और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रहे हैं. केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह कोरिया जिले की भरतपुर-सोनहत से प्रत्याशी हैं. बीजेपी नेता अरुण साव मुंगेली जिले की लोरमी सीट से उम्मीदवार हैं.छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष हैं. बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2533 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां सत्ता के लिए मुख्य लड़ाई सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी कांग्रेस के बीच है. मध्य प्रदेश में कम से कम 5,60,60,925 मतदाता 2,88,25,607 पुरुष, 2,72,33,945 महिलाएं और 1,373 थर्ड जेंडर शामिल हैं. मतदान के लिए 2,049 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं.


230 विधानसभा सीटों और मतदान केंद्रों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांट रखा है. निर्वाचन आयोग के अनुसार ए ग्रुप वाले मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे ही खत्म हो जाएगी. इसी तरह बी ग्रुप वाले मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. जबकि सी ग्रुप वाले मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ही चलेगी. डी वाले ग्रुप के लिए वोटिंग का सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे रखा गया है.
मध्य प्रदेश की बुधनी सीट पर बीजेपी ने मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा है. उनके खिलाफ कांग्रेस से विक्रम मस्तल खड़े हैं. 2008 में शिवराज सिंह चौहान ने यहां से चुनाव जीता था. इस बार भी उनकी जीत तय मानी जा रही है. शिवराज सिंह चौहान सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इसी विधानसभा सीट से 2018 का चुनाव जीते थे. एक बार फिर वह यहीं से मैदान में हैं. इनके खिलाफ कांग्रेस के अवधेश नायक ताल ठोक रहे हैं.


इंदौर-1 विधानसभा सीट भी सबसे चर्चित सीट में से एक है. यहां कांग्रेस के संजय शुक्ला के सामने बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय मैदान में हैं. संजय शुक्ला ने 2018 का चुनाव जीता था लेकिन इससे पहले इस सीट पर भगवा पार्टी का दबदबा था. इसलिए यहां रोमांचक मुकाबला होगा.
छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र इसलिए खास है, क्योंकि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का सीधा मुकाबला बीजेपी के विवेक बंटी साहू से है. 2019 के उपचुनाव में कमलनाथ ने विधानसभा सीट जीती थी. पर इस बार अलग-अलग कई फैक्टर की वजह से साहू कमल नाथ को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]