वर्ल्ड कपः मोहम्मद शमी ने कैसे न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल को बना दिया ‘शमी फ़ाइनल’
बुधवार (15 नवंबर, 2023) को वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में मोहम्मद शमी ने जब (29वें ओवर में) केन विलियम्सन का कैच टपकाया तो न केवल स्टेडियम में मौजूद दर्शक बल्कि रिकॉर्ड संख्या में ओटीटी पर देख रहे 5.3 करोड़ लोगों ने ये सोचना शुरू कर दिया था कि शायद उन्होंने अपने हाथों से वर्ल्ड कप गिरा दिया है.
लगातार नौ मैच जीत कर सेमीफ़ाइनल में पहुँची भारतीय टीम के खिलाड़ियों की पेशानी पर बल पड़ने शुरू हो गए थे क्योंकि केन विलियम्सन और डेरेल मिचेल आंधी तूफ़ान की तरह रन बना रहे थे.
दोनों इस क़दर बल्लेबाज़ी कर रहे थे कि एक बारगी तो भारतीय टीम के मज़बूत इरादे भी लड़खड़ाने लग गए थे.
शमी से कैच तो छूटा ही रवींद्र जडेजा भी गेंद डालते हुए क्रीज़ से बाहर जा रहे थे. तो सूर्यकुमार यादव मिस फील्ड कर रहे थे और तो और केएल राहुल भी विकेट के पीछे ग़लतियां कर रहे थे
न्यूज़ीलैंड लगातार अपने रन रेट में सुधार कर रहा था और 32वें ओवर की समाप्ति तक उसने क़रीब उतने ही रन बना लिए थे जितने भारत ने बनाए थे.