ICC World cup 2023 Final: 2500 रन, 85 विकेट… टीम इंडिया के टॉप 5 बॉलर्स-बैटर्स का रिकॉर्ड डराएगा ऑस्ट्रेल‍िया को

ICC World cup 2023 Final: 2500 रन, 85 विकेट… टीम इंडिया के टॉप 5 बॉलर्स-बैटर्स का रिकॉर्ड डराएगा ऑस्ट्रेल‍िया को

Team India World cup 2023: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 10 में से 10 मैच जीत चुकी है. अब वह 19 नवंबर को ऑस्ट्रेल‍िया से फाइनल खेलने उतरेगी. इस दौरान हमने टीम इंडिया के चोटी के पांच बल्लेबाज और पांच गेंदबाजों के आंकड़ों को देखा. इसमें सामने आया कि टॉप 5 बल्लेबाज वर्ल्ड कप में 2500 से ज्यादा रन और टॉप 5 बॉलर 85 विकेट झटक चुके हैं.

Most runs, wickets in ICC World cup 2023 by Indian: टीम इंडिया ने 8 अक्टूबर 2023 को वर्ल्ड कप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ खेला था, इसके बाद लगातार उसने वर्ल्ड कप में एक के बाद एक जीत दर्ज की. अब तक टीम इंड‍िया वर्ल्ड कप में कुल 10 मैच जीत चुकी है. अब रोह‍ित शर्मा एंड कंपनी की न‍िगाहें 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला जीतने पर होगी. जहां उसका मुकाबला 5 बार की वर्ल्ड चैम्प‍ियन ऑस्ट्रेल‍िया से होगा.

 

फ‍िलहाल इस महामुकाबले से पहले हमने टीम इंडिया के पांच टॉप बॉलर्स और पांच टॉप बैटर्स के आंकड़ों को देखा. इसमें सामने आया कि हमारे बैटर्स अब तक 2523 रन बना चुके हैं. वहीं टॉप पांच गेंदबाज 85 विकेट झटक चुके हैं. ऐसे में 5 बार की वर्ल्ड चैम्प‍ियन ऑस्ट्रेल‍िया भी भारत से फाइनल के महामुकाबले से पहले जरूर इन ख‍िलाड़ियों का तोड़ निकालने के ल‍िए रणनीत‍ि बनाएगी. कंगारू टीम को भारतीय ख‍िलाड़‍ियों का ये वर्ल्ड कप र‍िकॉर्ड डराएगा भी जरूर. वैसे खास बात यह है कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया एक या दो ख‍िलाड़‍ियों पर आश्र‍ित नहीं रही है. हर मैच से सामूह‍िक तौर पर मैच व‍िनर्स न‍िकले हैं.

 

वैसे टीम इंडिया की ओर से इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी विराट कोहली हैं. उन्होंने 15 नवंबर को 80 रन बनाते ही सच‍िन तेंदुलकर के एक वर्ल्ड कप सीजन में बनाए गए रिकॉर्ड को पछाड़ दिया. सच‍िन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रनों की कीर्त‍िमान स्थाप‍ित किया था. कोहली के नाम वर्ल्ड कप में 700+ रन हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]