क्रिकेट की बर्बादी हमारी अपनी कमी…’, रणतुंगा के बयान पर श्रीलंकाई सरकार ने BCCI सचिव जय शाह से मांगी माफी
क्रिकेट की बर्बादी हमारी अपनी कमी…’, रणतुंगा के बयान पर श्रीलंकाई सरकार ने BCCI सचिव जय शाह से मांगी माफी
शुक्रवार को संसदीय सत्र के दौरान श्रीलंका सरकार के दो मंत्रियों हरिन फर्नांडो और कंचना विजेसेकरा ने रणतुंगा के बयान पर खेद जताया. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिम्मेदारी बाहरी संस्थाओं के बजाय श्रीलंकाई प्रशासकों की है. रणतुंगा ने कहा था, “श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अधिकारियों और जय शाह के बीच संबंधों के कारण एसएलसी को नुकसान हो रहा है.
श्रीलंकाई सरकार ने पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा द्वारा की गई हास्यास्पद टिप्पणी पर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह से औपचारिक रूप से माफी मांगी है. गौरतलब है कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने अजीबोगरीब बयान देते हुए श्रीलंका क्रिकेट की गिरावट के लिए जय शाह को जिम्मेदार ठहराया था.
क्या बोले थे रणतुंगा?
रणतुंगा ने कहा था, “श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अधिकारियों और जय शाह के बीच संबंधों के कारण एसएलसी को नुकसान हो रहा है. बीसीसीआई ये सोचती है कि वे एसएलसी को कुचल सकते हैं और नियंत्रित कर सकते हैं. जय शाह श्रीलंका क्रिकेट चला रहे हैं. जय शाह के दबाव के कारण एसएलसी बर्बाद हो रही है. भारत का एक आदमी श्रीलंकाई क्रिकेट को बर्बाद कर रहा है. वह केवल अपने पिता के कारण शक्तिशाली है, जो भारत के गृह मंत्री हैं.”
श्रीलंका सरकार ने जताया खेद
शुक्रवार को संसदीय सत्र के दौरान श्रीलंका सरकार के दो मंत्रियों हरिन फर्नांडो और कंचना विजेसेकरा ने रणतुंगा के बयान पर खेद व्यक्त जताया. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिम्मेदारी बाहरी संस्थाओं के बजाय श्रीलंकाई प्रशासकों की है. मंत्री विजेसेकेरा ने कहा, “एक सरकार के रूप में हम एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख जय शाह के प्रति अपना खेद व्यक्त करते हैं. हम अपने संस्थानों की कमियों के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद प्रमुख या अन्य देशों पर उंगली नहीं उठा सकते, यह एक गलत धारणा है.”