गंगानगर जिले में प्रचार करने आ रहे राहुल गांधी,
गंगानगर जिले में प्रचार करने आ रहे राहुल गांधी, आज वहां कांग्रेसी प्रत्याशी का हो गया निधन, चुनाव स्थगित, पूरी पार्टी शोक में डूबी
25 नवम्बर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं । इससे पहले भाजपा, कांग्रेस, बसपा समेत अन्य बड़ी पार्टियों के स्टार प्रचारकों के दौरे शुरू हो गए हैं। पीएम मोदी, योगी समेत अन्य बड़े नेता भाजपा से स्टार प्रचारक हैं तो कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी जैसे बड़े नेता स्टार प्रचारक की भूमिका मे हैं। पीएम मोदी आज राजस्थान के कुछ जिलों में दौरे पर है।
इसके जवाब में कल से कई शहरों में राहुल गांधी के भी दौरे होने हैं। लेकिन इससे पहले पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी के लिए एक शोक भरी खबर है। दरअसल राहुल गांधी कल तीन जिलों में प्रचार के लिए आए हैं लेकिन उनमें से एक जिले में एक विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी का बीमारी से निधन हो गया है।
https://www.sirafsachtv.com/archives/8822
दरअसल राहुल गांधी कल गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले की कई सीटों पर दौरे करने आ रहे हैं। वे दिल्ली से सीधे गंगानगर आ रहे हैं। वे गंगानगर में चार विधानसभा सीटों को कवर करते हुए जन सभ करेंगे। लेकिन आज सवेरे गंगानगर की करणपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे और कल यानि मंगलवार को दोपहर बाद तो उनके निधन की खबर ही उड़ गई थी। बाद में उनके पुत्र ने इन खबरों का खंडन किया था। लेकिन आज सवेरे उनके बेटे ने पिता के देहांत के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी। कुन्नर सीनियर कांग्रेसी नेता थे। दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था।