चुनावी सरगर्मियों को लेकर संदिग्ध वाहनो की हो रही है जांच : सतर्क प्रशासन
जगतार नुकेरा (9829854974) की विशेष रिपोर्ट
सादुलशहर । संगरिया रोड चौराहे पर मुस्तैद स्थेतिक निगरानी दल द्वारा कार्यपालक मजिस्ट्रेट इंद्राज गोदारा की निगरानी में विधानसभा चुनावों को लेकर आने जाने वाले साधनो को रोककर उचित जांच पड़ताल की जा रही है ताकी चुनाव आयोग के किसी भी नियम का उल्लंघन नां हो। पूर्ण रूप से जांच कर गाडिय़ों को आगे भेजा जा रहा है। ज्ञात रहे सादुलशहर व संगरिया विधानसभा पंजाब के बिलकुल बार्डर पर है इसलिए पंजाब से संदिग्ध वस्तूऐं आना स्वभाविक है। इसलिए निगरानी दल पूरी जिम्मेदारी से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस मौके पर चैकिंग दल में कांस्टेबल रसपाल, आर एन मांझी, बी एस एफ के राजेन्द्र कुमार, सुभाष, बी पी आदी शामिल हैं।
https://www.sirafsachtv.com/archives/8834
https://www.sirafsachtv.com/archives/8826
https://www.sirafsachtv.com/archives/8781
https://www.sirafsachtv.com/archives/8768
https://www.sirafsachtv.com/archives/8754
https://www.sirafsachtv.com/archives/8749