भाई सुरेन्द्र खद्दा को गांव नुकेरा से मिला युवाओं का भारी समर्थन
प्रियंका भाटी की विशेष रिपोर्ट
संगरिया। विधानसभा चुनावों को लेकर जहां हर दिन जीतने की जद्दोजहद मे प्रत्याशी अपना अपना बल दिखा रहे हैं। वहीं दबंग व समाजसेवी निर्दलीय प्रत्याशी भाई सुरेन्द्र खद्दा की इमानदारी व जज्बे को युवाओं द्वारा बहु मात्रा में सहयोग व समर्थन मिल रहा है। बिती रात गांव नुकेरा के युवाओं द्वारा भारी मात्रा में समर्थन मिला। भाई सुरेन्द्र खद्दा गौ माता के सच्चे सेवक हैं। और समाज के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। पेशे से गरीब किसान के बेटे हैं चुनाव प्रसार को लेकर कोई फिजूलखर्ची नहीं की कोई गाडियों का काफिला नहीं सिर्फ सच्चाई का साथ है इसलिए युवाओं में उनका रूतबा दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है। और प्रतिद्वंद्वियों के दिल की धडकनें बढ रही है।
https://www.sirafsachtv.com/archives/8846
https://www.sirafsachtv.com/archives/8834