राहुल गांधी की 3 और PM मोदी की 2 जनसभाएं ! राजस्थान चुनाव के दंगल में जानें आज कौन- कौन करेगा जोर आजमाइश
राजस्थान में चुनावी घमासान जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों अलग-अलग जनसभाओं में संबोधित होंगे। राहुल गांधी 9 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे, स्मृति ईरानी, हेमंत बिस्वा सर्मा और योगी आदित्यनाथ भी चुनावी जनसभाओं में हिस्सा लेंगे।
जयपुर : राजस्थान में चुनावी घमासान जोरों पर है। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की दो जनसभाएं हुई। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिन तक प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। रविवार 19 नवंबर, मंगलवार 21 नवंबर और बुधवार 22 नवंबर को अलग अलग दौरे पर रहेंगे। इन तीन दिनों में राहुल गांधी 9 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। रविवार को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रदेश दौरे पर हैं। वे कोटपूतली और शाहपुरा में होने वाली चुनावी जनसभाओं में हिस्सा लेंगे।
राहुल गांधी के चुनाव कार्यक्रम
19 नवंबर -कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को प्रदेश के तीन जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे बूंदी जिले के नैनवां स्थित देई गांव में, दोपहर 1 बजे दौसा में और दोपहर 3 बजे सीकर में होने वाली चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहेंगे।
21 नवंबर – मंगलवार 21 नवंबर को सुबह 11 बजे उदयपुर जिले के वल्लभनगर में, दोपहर 1 बजे जालोर जिले के आहोर में और शाम साढे 3 बजे बाड़मेर जिले के बायतु में होने वाली चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
22 नवंबर – बुधवार 22 नवंबर को सुबह 11 बजे राहुल गांधी धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में, दोपहर 1 बजे भरतपुर जिले की नदबई में और शाम साढे 3 बजे गंगापुर सिटी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
बीजेपी के नेताओं की सभाएं
राजनाथ सिंह – रविवार 19 नवंबर को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सुबह साढ़े 10 बजे दिल्ली से रवाना होंगे और 11 बजे कोटपूतली पहुंचेंगे। कोटपूतली में संकल्प सभा (चुनावी जनसभा) को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे वे शाहपुरा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
वसुंधरा राजे – पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार 19 नवंबर को चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी। सुबह 11 बजे बीकानेर जिले के खाजूवाला में, दोपहर साढे 12 बजे हनुमानगढ़ जिले की अनूपगढ़ जिले के घड़साना में, शाम 3 बजे संगरिया में और साढे 4 बजे सादुलशहर में जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
स्मृति ईरानी – केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार 20 नवंबर राजस्थान में तीन रोड शो करेंगी। दोपहर 12 बजे वे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। दोपहर 1 बजे शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के खेजरला में, दोपहर 3 बजे दौसा जिले के बांदीकुई में और शाम 5 बजे जयपुर के सांगानेर में रोड शो में हिस्सा लेंगी।
हेमंत बिस्वा सरमा – सोमवार 20 नवंबर को असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे और दो क्षेत्रों में रोड शो निकालेंगे। दोपहर साढ़े 12 बजे भरतपुर जिले के नदबई में, दोपहर डेढ बजे जयपुर के जमवारामगढ़ में और शाम 6 बजे जयपुर के सिविल लाइंस में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही दोपहर 3 बजे जयपुर के आदर्श नगर में और शाम 5 बजे किशनपोल में होने वाले रोड शो में शामिल होंगे।
योगी आदित्यनाथ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार 20 नवंबर को चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सुबह साढ़े 11 बजे जयपुर के आमेर में, दोपहर साढे 12 बजे दौसा जिले के लालसोट में, दोपहर ढाई बजे अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा के बड़ौदामेव और दोपहर साढे 3 बजे भरतपुर जिले के नगर विधानसभा क्षेत्र में सिकरी में आमसभा को संबोधित करेंगे।