मालदीव के राष्ट्रपति बनते ही मुइज्जू ने दिखाए तेवर, भारत से कहा- वापस बुलाओ अपने सैनि
मालदीव में भारत के लगभग 70 सैनिक हैं, जो रडार और निगरानी विमान तैनात करते हैं. भारतीय युद्धपोत देश के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गश्त करने में भी मदद करते हैं. मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शपथ लेने के अगले ही दिन भारत से अपनी सैन्य मौजूदगी वापस लेने को कहा है.
मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शपथ लेते ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, उन्होंने भारत से अपनी सैन्य मौजूदगी वापस लेने को कहा है. मुइज्जू के कार्यालय ने शनिवार को घोषणा की कि सरकार ने आधिकारिक तौर पर भारत से देश से अपनी सैन्य उपस्थिति वापस लेने के लिए कहा है.
घोषणा में कहा गया कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने औपचारिक रूप से यह अनुरोध तब किया जब उन्होंने दिन में राष्ट्रपति कार्यालय में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात की. भारत सरकार में मंत्री रिजिजू मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
दरअसल, मालदीव में भारत के लगभग 70 सैनिक हैं, जो रडार और निगरानी विमान तैनात करते हैं. भारतीय युद्धपोत देश के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गश्त करने में भी मदद करते हैं.
भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि जब रिजिजू ने मुइज्जू से मुलाकात की, तो राष्ट्रपति ने चिकित्सा निकासी और नशीली दवाओं की तस्करी विरोधी उद्देश्यों के लिए विमान संचालित करने के लिए मालदीव में मौजूद भारतीय सैन्य कर्मियों का मुद्दा उठाया.
सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव के नागरिकों की चिकित्सा निकासी में इन भारतीय हेलीकॉप्टरों और विमानों के योगदान को स्वीकार किया. साथ ही अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को सुदूर द्वीपों पर रहने के दौरान सर्विस को लेकर भी चर्चा हुई. इस बात पर सहमति हुई कि दोनों सरकारें इन प्लेटफार्मों के उपयोग के माध्यम से निरंतर सहयोग के लिए व्यावहारिक समाधानों पर चर्चा करेंगी क्योंकि यह मालदीव के लोगों के हितों की पूर्ति करता है.