ICC World Cup 2023: स्टंप से लेकर हवा तक, स्टेडियम में कितने कैमरे लगे होते हैं? क्या होता है काम

ICC World Cup 2023: स्टंप से लेकर हवा तक, स्टेडियम में कितने कैमरे लगे होते हैं? क्या होता है amera Used in Cricket World Cup: टीवी पर आप ना जाने कितने एंगल से क्रिकेट मैच देखते होंगे. क्या आपने सोचा है इसके लिए स्टेडियम में कितने कैमरों का इस्तेमाल किया जाता है. ये कैमरे कहां लगाए जाते हैं और किस तरह के आप तक इनकी डिटेल्स पहुंचती है. आज हम क्रिकेट मैच में यूज होने वाले तमाम कैमरों के बारे में ही जानेंगे.

ICC World Cup 2023 का फाइनल मैच रविवार को होना है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जो दोपहर 2 बजे शुरू होगा. इस मैच में तमाम तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट मैच्स में इन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल लंबे वक्त से हो रहा है, लेकिन वर्ल्ड कप के मौके पर इन पर दोबारा गौर करना जरूरी हो जाता है.

अगर आप टीवी पर मैच देखते हैं, तो कई एंगल से इसका लुत्फ उठा सकते हैं. हालांकि, आपने कभी सोचा है कि एक मैच में कितने कैमरों का इस्तेमाल होता है. एक इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में कई तरह के कैमरों का इस्तेमाल किया जाता है. आइए एक नजर डालते हैं मैच में कितने कैमरे यूज होते हैं.

 

कितने तरह के कैमरे होते हैं यूज?

>> ऑउटसाइड ब्रॉडकास्टिंग स्टूडियो के लिए 1 कैमरा

>> फिल्ड प्ले को कवर करने के लिए 12 कैमरे

>> 6-हॉकआई कैमरे

>> रन-आउट वीडियो कैप्चर करने के लिए 4 कैमरे

>> स्ट्राइक जोन कैप्चर करने के लिए 2 कैमरे

>> 4-स्टंप कैमरे

> 1-प्रेजेंटेशन कैमरा

https://www.sirafsachtv.com/archives/8667

https://www.sirafsachtv.com/archives/8777

https://www.sirafsachtv.com/archives/8811

https://www.sirafsachtv.com/archives/8834

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]