भारत के हाथ से ऐसे फिसली वर्ल्ड कप ट्रॉफी, गावस्कर-सहवाग ने बताई चूक
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर विश्व कप ट्रॉफी पर छठी बार कब्जा जमाया. ट्रेविस हेड की 137 रन की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 241 रन के टारगेट को महज 43 ओवर में हासिल कर लिया. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के हाथ से यह मैच कहां फिसला.
टीम इंडिया के फैंस को जिस बात का डर था वही हुआ. विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में कंगारुओं ने रोहित ब्रिगेड को बुरी तरह रौंद डाला. रविवार को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर विश्व चैंपियन ट्रॉफी पर छठी बार कब्जा जमाया. ट्रेविस हेड की 137 रन की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 241 रन के टारगेट को महज 43 ओवर में हासिल कर लिया. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के हाथ से यह मैच कहां फिसला.
https://www.sirafsachtv.com/archives/8895
पिछले सभी मैचों की तरह कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में भी टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई. रोहित ने 31 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 47 रन बनाए. रोहित का साथ देते हुए कोहली ने भी गियर बदला और उन्होंने मिचेल स्टार्क को एक ओवर में लगातार तीन चौके मार दिए. लेकिन रोहित शर्मा के आउट होते ही मानो टीम इंडिया की बल्लेबाजी को ग्रहण लग गया.
कहां हाथ से निकला मैच?
रोहित शर्मा के पवेलियन जाते ही टीम इंडिया बाउंड्री के लिए तरस गई. बल्लेबाजों ने 11 से 40 ओवर के बीच केवल दो चौके ही लगाए. इसमें एक चौका 27वें ओवर में राहुल के बल्ले से निकला और दूसरा चौका सूर्यकुमार के बल्ले से 39वें ओवर में निकला. इस दौरान टीम इंडिया का रनरेट 5 से भी नीचे रहा था.