Richard Kettleborough, Ind vs Aus Final: टीम इंडिया की हार के बाद अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो पर क्यों भड़क रहे हैं फैन्स
Richard Kettleborough, Ind vs Aus Final: टीम इंडिया की हार के बाद अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो पर क्यों भड़क रहे हैं फैन्स
भारतीय टीम का तीसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. टीम इंडिया की हार के बाद पायर रिचर्ड कैटलबोरो भी सुर्खियों में हैं. रिचर्ड कैटलबोरो जब-जब बड़े मैचों में अंपायर रहे हैं, टीम इंडिया के साथ कुछ ना कुछ अनहोनी हुई. आंकड़े भी इस ओर इशारा करते हैं.
भारतीय टीम को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी है, वहीं भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.
भारतीय टीम की हार के बाद अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो भी सुर्खियों में हैं. कैटलबोरो को फैन्स ट्रोल भी कर रहे हैं. फाइनल मुकाबले में कैटलबोरो के कुछ फैसले भारत के पक्ष में नहीं रहे. एक मौके पर कैटलबोरो ने मार्नस लाबुशेन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील खारिज कर दी. भारत ने रिव्यू लिया, लेकिन वह अंपायर्स कॉल निकला. यदि कैटलबोरो उस मौके पर लाबुशेन को आउट दे देते तो भारत को सफलता मिल जाती