राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन रही, कांग्रेस ने राज्य को दंगों में झोंका : PM मोदी
कांग्रेस को महिला विरोधी पार्टी बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब से महिलाओं को आरक्षण देने वाला कानून ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ पारित हुआ है, तब से इन्होंने महिलाओं के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है.
पाली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजस्थान (Rajasthan Assembly Election) के पाली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से ऊपर और कुछ नहीं है, यहां की कांग्रेस सरकार के लिए परिवारवाद ही सबकुछ है. दुर्भाग्य से यहां पिछले 5 साल जो कांग्रेस सरकार रही है, उसने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है.
पाली कभी पाला बदलता ही नहीं
राजस्थान में इस समय विधानसभा चुनाव के लिए जमकर प्रचार हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि पाली कभी पाला बदलता ही नहीं है. हिंदुस्तान में कहीं भी जाकर देखिए, खासकर गुजरात में तो कोई जिला ऐसा नहीं मिलेगा, जहां पाली वाला भाजपा का झंडा लेकर न खड़ा हो. आज बड़े विश्वास से मैं 2 बात कह रहा हूं – पहली, पाली का भाजपा कार्यकर्ता और सोजत की मेंहदी का रंग, ये कभी भी उतरते नहीं हैं. दूसरी- पिछले कुछ दिनों से मैं राजस्थान में जहां-जहां गया हूं, वहां एक स्वर में एक ही आवाज सुनाई दे रही है- जन जन की है यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार.
कांग्रेस ने राजस्थान को विकास में और पीछे धकेला
अशोक गहलोत सरकार पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “राजस्थान में ऐसी सरकार जरूरी है, जो प्रदेश के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे. दुर्भाग्य से यहां पिछले 5 साल जो कांग्रेस सरकार रही है, उसने लोगों को विकास में और पीछे धकेल दिया है. यहां की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ भी नहीं है. यहां की कांग्रेस सरकार के लिए परिवारवाद ही सबकुछ है. यहां की कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं सोचती। तुष्टिकरण की राजनीति का असर क्या होता है, ये राजस्थान ने बीते 5 वर्षों में झेला है।
कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में झोंका
कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने राजस्थान को दंगों में झोंक दिया. दंगों और आतंकी मानसिकता वालों के हौसले बुलंद हो गए. सौहार्द की इस धरा पर ऐसी-ऐसी घटनाएं…” उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन की ये पहली हरकत नहीं है. सनातन को लेकर इन्होंने क्या-क्या कहा है ये पूरे देश ने देखा है. कांग्रेस और उसके साथी सनातन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं. सनातन को खत्म करने का मतलब है, राजस्थान की संस्कृति को खत्म करना. क्या आप ये करने देंगे?
तब कांग्रेस आंखों पर पट्टी बांध लेती है…
पीएम मोदी ने कहा कि यहां जालौर जिले के कानिवाड़ा में हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है. उस मंदिर में पीढ़ियों से दलित समाज के ही पुजारी होते हैं. ऐसी प्रेरणादायी भूमि पर कांग्रेस के संरक्षण में दलितों को निशाना बनाया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही बिहार में घमंडिया गठबंधन के एक नेता, जो वहां के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने दलित समाज के एक पूर्व मुख्यमंत्री के लिए ऐसी अभद्र भाषा बोली, जिसका प्रयोग सामान्य नागरिक बातचीत में भी नहीं करता. लेकिन उन्होंने विधानसभा में ये सब बातें कही. उन्होंने तो पाप किया, लेकिन कांग्रेस के एक भी नेता के मुंह से इसके विरोध में एक भी शब्द नहीं निकला. दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वालों को देखकर कांग्रेस आंखों पर पट्टी बांध लेती है. राजस्थान में भी 5 वर्ष तक दलित परिवारों के साथ हुए अत्याचार पर कांग्रेस ने यही किया है.
कांग्रेस कभी महिलाओं का कल्याण नहीं कर सकती
कांग्रेस को महिला विरोधी पार्टी बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब से महिलाओं को आरक्षण देने वाला कानून ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ पारित हुआ है, तब से इन्होंने महिलाओं के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है. घमंडिया गठबंधन के नेताओं ने बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणियां हमारी माताओं-बहनों के लिए की हैं. बिहार के मुख्यमंत्री ने तो विधानसभा में महिलाओं के प्रति घोर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है, लेकिन कांग्रेस के किसी भी नेता ने इस पर कुछ नहीं बोला. यही कांग्रेस का असली चेहरा है, जिसे राजस्थान के लोग पहचान गए हैं. महिला विरोधी कांग्रेस कभी महिलाओं का कल्याण और सुरक्षा नहीं कर सकती. कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर 1 बना दिया है.