महिला द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत करने पर दबंग युवकों ने घर पर किया पथराव।
महिला के तहरीर देने पर दबंग युवकों ने घर पर किया पथराव।
दी थी जान से मारने की धमकी, छेड़छाड़ की रिपोर्ट करने पर महिला और उसके परिजनों के घर किया पथराव।
कैलादेवी थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव का मामला।
सिहावली। कैला देवी थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में महिला द्वारा थाने में तहरीर देने पर दबंग युवकों ने मंगलवार को फिर महिला और उसके परिजनों के घर पर पथराव कर दिया।
बता दें कि बीते सोमवार को महिला गुड़िया के घर पर गांव के ही दो युवक अवधेश पुत्र मानक चंद तथा धर्मवीर पुत्र गंगासहाय महिला को अकेली थी घर में घुस आए थे जहां महिला के साथ छेड़छाड़ की तथी उसके कपड़े फाड़ दिए थे। शोर शराबे पर महिला के परिजन जैसे ही मौके पर पहुंचे तो दोनों युवक फरार हो गए। महिला अपने परिजनों को लेकर कैलादेवी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आ रही थी तभी रास्ते में दोनों युवकों के साथ महिपाल पुत्र महेंद्र तथा राजकुमार पुत्र महेंद्र ने रास्ते में घेर लिया तथा महिला तथा उसके परिजनों के साथ मारपीट और पथराव किया था जिससे महिला समेत दो लोग घायल हो गए थे।
इसकी शिकायत महिला ने कैलादेवी थाने में दर्ज कराई थी। महिला के शिकायत करने के बाद दबंग युवक किशनपाल पुत्र चंद्रपाल, सुवाराम पुत्र गंगा सहाय, रामनिवास पुत्र रामरहीश, कुमरपाल पुत्र महेंद्र ,कल्यान पुत्र धर्मवीर ,पप्पू पुत्र सुवाराम ने मंगलवार को महिला के और उनके परिजनों के घर पर पथराव शुरू कर दिया।
जिसमें विधवा महिला गुड़िया की जेठानी अंजनिया पत्नी हरीश पाल घायल हो गई। जिन्हें संभल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला अंजनिया पत्नी हरीशपाल के द्वारा उपरोक्त युवकों के खिलाफ कैलादेवी थाने में तहरीर दी गई है।