World Cup 2023 Final: फीका पड़ा कंगारुओं का जश्न! वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ नहीं मिली ये एक चीज
- World Cup 2023 Final: फीका पड़ा कंगारुओं का जश्न! वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ नहीं मिली ये एक चीज
World Cup 2023 Final traditional champagne celebration: विश्व कप में टीम इंडिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की ‘ट्रॉफी प्रेजेंटेशन सेरेमनी’ में एक खास चीज गायब थी. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में कहा जा रहा है कि कंगारुओं को वर्ल्ड कप ट्रॉफी मिलने का जश्न इस बार अधूरा-अधूरा सा लगा.
World Cup 2023 Final: ICC विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड की 137 रन की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से शिकस्त दी और छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा किया. लेकिन इस बार कंगारुओं का जश्न बहुत अलग दिखाई दिया.
विश्व कप में टीम इंडिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की ‘ट्रॉफी प्रेजेंटेशन सेरेमनी’ में एक खास चीज गायब थी. दरअसल, कंगारुओं को जब वर्ल्ड कप ट्रॉफी मिली तो उनके पास ट्रेडिशनल शैंपेन नहीं थी. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के पिछले सभी सेलिब्रेशन्स पर नजर डालें तो पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस जब स्टेडियम में ICC विश्व कप की ट्रॉफी उठा रहे थे, तब स्टेडियम में बहुत भीड़ नहीं थी. इसे लेकर भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया शिकायत करती नजर आई कि भारतीय प्रशंसकों ने खेल भावना नहीं दिखाई. हालांकि, कंगारू खिलाड़ियों पर इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ा. ड्रेसिंग रूम से आई तस्वीरों में कंगारुओं का जोरदार जश्न साफ दिखाई दिया. खिलाड़ियों ने टीम और परिवार के साथ इस लम्हे को जमकर सेलिब्रेट किया.