IPO से पहले रॉकेट की तरह भाग रहा Tata की इस कंपनी का शेयर… तीन दिन में 46 फीसदी की छलांग

 

टाटा टेक का आईपीओ (Tata Tech IPO) कल 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इस बीच टाटा की कंपनी का एक शेयर रॉकेट की तरह तेजी दिखा रहा है. इस शेयर ने तीन दिन में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है.

टाटा टेक्‍नोलॉजी का आईपीओ (Tata Tech IPO) कल खुलने जा रहा है. इससे पहले ही टाटा ग्रुप (Tata Group) की कुछ कंपनियों के शेयर लगातार बढ़ोतरी पर हैं. टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इंवेस्‍टमेंट कॉर्पोरेशन (Tata Investment Corporation) के शेयरों ने पिछले तीन दिनों में 46 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं. गुरुवार को ये स्‍टॉक 52 हफ्तों के नए हाई लेवल पर पहुंच गया, जिसने 5.39 फीसदी की छलांग लगाकर 4,735.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. टाटा इंवेस्‍टामेंट कॉर्पोरेशन ने निवेशकों को छह महीने के दौरान मल्‍टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है.

 

टाटा इंवेस्‍टमेंट कॉर्पोरेशन (Tata Investment Corporation) के शेयरों ने छह महीने में 105 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि जनवरी से लेकर अभी तक करीब 112 फीसदी का रिटर्न पेश किया है. इसका मतलब है कि इस स्‍टॉक ने इस अवधि के दौरान निवेशकों की रकम को डबल किया है. हालांकि एक साल के दौरान टाटा इंवेस्‍टमेंट के स्‍टॉक 86 फीसदी तक ही चढ़े हैं.

 

क्‍यों हो रही टाटा इंवेस्‍टमेंट के शेयरों में तेजी

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा इंवेस्‍टमेंट के शेयरों में उछाल Tata Tech IPO को लेकर हो रही है. स्‍टॉक एक्‍सचेंजों ने कंपनी से स्‍टॉक प्राइस मूवमेंट पर स्‍पष्‍टीकरण मांगा है. कंपनी ने कहा है कि स्‍टॉक एक्‍सचेंज के साथ शेयर करने के लिए कोई जानकारी नहीं है, जिसका तेजी से भाग रहे शेयरों पर पड़ रहा है. बता दें कि टाटा टेक, Tata Motors की सहायक कंपनी है और टाटा मोटर्स के प्रमोटर्स ग्रुप में टाटा इंवेस्‍टमेंट शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]