भारतीय टीम की कमान संभालेगा ‘यूपी वाला’ स्टार! 13 साल बाद इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, कभी रैना ने किया था ये कारनामा
भारतीय टीम की कमान संभालेगा ‘यूपी वाला’ स्टार! 13 साल बाद इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, कभी रैना ने किया था ये कारनामा
उत्तर प्रदेश की धरती से कई क्रिकेटर निकले, सुरेश रैना ने टीम इंडिया की कमान टी20 और वनडे क्रिकेट में संभाली. वहीं यूपी में जन्मे ‘विज्जी’ नाम से फेमस विजयनगरम के महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान 1936 में संभाली थी. 23 नवंबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अब सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमान संभालने जा रहे हैं. वो भले घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हों, लेकिन उनके परिवार की जड़ेंं यूपी से ताल्लुक रखती हैं.
Suryakumar Yadav-Suresh Raina, UP Cricket History: साल 2010 था, जिम्बाब्वे दौर पर टीम इंडिया वनडे ट्रायंगुलर सीरीज खेलने गई. सीरीज की तीसरी टीम श्रीलंका थी, मेजबान जिम्बाब्वे था. भारतीय टीम की तब कमान सुरेश रैना संभाल रहे थे. 29 मई 2010 को तब रैना ने पहली बार टीम इंडिया की कमान वनडे में संभाली. यह उस समय उत्तर प्रदेश क्रिकेट के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि थी, क्योंकि रैना से पहले उत्तर प्रदेश में जन्मे विजयनगरम के महाराज और ‘विज्जी’ नाम से फेमस क्रिकेटर ने 1936 में टीम इंडिया की कमान टेस्ट क्रिकेट में संभाली थी. कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश क्रिकेट के इतिहास में रैना ने जो किया, वह लोगों के सामने नजीर था.
रैना ने फिर इसी दौरे पर जिम्बाव्बे के खिलाफ टी20 सीरीज में 12 जून 2010 को एक और इतिहास रचा. वो तब वीरेंद्र सहवाग और एमएस धोनी के बाद टी20 में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. हालांकि, रैना को कभी भी टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में कमान संभालने का मौका नहीं मिला.
बहरहाल, 23 नवंबर से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालने जा रहे हैं. 14 सितंबर 1990 को जन्मे सूर्या ने भले ही घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व किया हो, लेकिन वो मूलत: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं. गाजीपुर में उनका गांव सैदपुर का हथौड़ा गांव है. यानी, सूर्या का उत्तर प्रदेश कनेक्शन तो है ही. ऐसे में यह कहा ही जा सकता है कि यूपी कनेक्शन वाला खिलाड़ी टीम इंडिया की कमान संभाल रहा है.