Telangana Exclusive: केसीआर के गढ़ में बसपा भी मैदान में, भाजपा-कांग्रेस के क्या हैं जमीनी हाल, पढ़ें रिपोर्ट

दिलाबाद शहर के द्वारकानगर चौराहे पर बीआरएस का प्रचार वाहन जाता है तो फिर कांग्रेस का आ जाता है। वह अपनी छह गारंटियों के बारे में प्रचार कर रहा है। इसी बीच युवा अफजल कहते हैं कि कांग्रेस की गारंटी अच्छी हैं।


देख लेंगे और गुलाबी झंडा फहराएंगे। आदिलाबाद के द्वारका नगर में बीआरएस की प्रचार गाड़ी में गाना बज रहा है। रात के नौ बजे चुनाव अपने रंग पर है। एक जमाने में यह बड़ा जिला था लेकिन अब इसके चार हिस्से हैं। आदिलाबाद, मंचिरयाल, निर्मल और आसिफाबाद। इन चार जिलों की दस सीटों पर बीआरएस का कब्जा है। आसिफाबाद से कांग्रेस जीती थी लेकिन विधायक बीआरएस में चले गए थे।

सभी जगह बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा में मुकाबला है। केसीआर के गढ़ में बीएसपी ने भी मजबूत प्रत्याशी उतारे हैं। निर्मल की एक सीट से बीएसपी का

विधायक रह भी चुका है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार भी इसी क्षेत्र के कागजनगर से मैदान में हैं। पढ़ें नितिन यादव की रिपोर्ट…

 

दिलाबाद शहर के द्वारकानगर चौराहे पर बीआरएस का प्रचार वाहन जाता है तो फिर कांग्रेस का आ जाता है। वह अपनी छह गारंटियों के बारे में प्रचार कर रहा है। इसी बीच युवा अफजल कहते हैं कि कांग्रेस की गारंटी अच्छी हैं। उनका कहना है कि जो बीआरएस दे रही है, लगभग वैसा ही कांग्रेस देगी तो बदलकर भी देखा जाना चाहिए। साजिद कहते हैं कि कांग्रेस सस्ता सिलिंडर सभी को देगी लेकिन बीआरएस ने उसमें कुछ शर्त लगाई है।

 

यहां बैठे चार युवा राजनीति की अच्छी जानकारी वाले दिखे। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रचार करने

आएंगे। आदिलाबाद शहर में चार बार से विधायक बीआरएस के जोगू रमन्ना के सामने कांग्रेस से श्री निवास रेड्डी और भाजपा से पायल शंकर लड़ रहे हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी छह महीने पहले ही भाजपा से पार्टी में आए और उन्हें टिकट मिल गया।

 

इससे नाराज होकर पुराने कांग्रेसियों ने एक अन्य प्रत्याशी संजीव रेड्डी को निर्दलीय उतार दिया है। बस अड्डे पर चाय की दुकान चलाने वाले विश्वास का कहना है कि भाजपा के प्रत्याशी लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वह लोगों के बीच सक्रिय रहते हैं। उनका मानना है कि कई प्रत्याशियों की लड़ाई में इस बार आदिलाबाद शहर की सीट पर भाजपा को फायदा होगा। आदिलाबाद जिले की बोथ सीट पर मुकाबला चतुष्कोणीय है। यहां पर आदिलाबाद से बीजेपी के सांसद सोयम बापू राव अब विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

 

उनके सामने कांग्रेस के ए गजेंद्र, बीआरएस के अनिल जाधव और बसपा से जंग बापू मेश्राम हैं। निर्मल देख चुका है बड़ा सांप्रदायिक बवाल निजामाबाद से आदिलाबाद के बीच में निर्मल शहर पड़ता है। शहर में विकास कार्य दिखाई देता है। लोग श्रेय स्थानीय मंत्री काे देते हैं। निर्मल जिले के भैंसा क्षेत्र में 2008 के सांप्रदायिक बवाल में पुलिस की गोलीबारी से तीन लोग मारे गए थे। गांव वटोली में छह लोगों को जिंदा जला दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]