‘ये कॉन्ट्रोवर्सी वाले सवाल…,’ राहुल गांधी की ‘पनौती’ वाली टिप्पणी पर मोहम्मद शमी ने दिया बयान
‘ये कॉन्ट्रोवर्सी वाले सवाल…,’ राहुल गांधी की ‘पनौती’ वाली टिप्पणी पर मोहम्मद शमी ने दिया बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘पनौती’ वाली टिप्पणी पर विवाद गहरा गया है. इस बारे में क्रिकेटर मोहम्मद शमी से भी सवाल पूछा गया है. हालांकि, शमी ने इस बयान पर रिएक्ट किया और खुद दूरी बना ली है. उन्होंने क्रिकेट को लेकर सवालों का खुलकर जवाब दिया.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार को लेकर राजनीतिक तौर पर भी विश्लेषण किया जा रहा है. तीन दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वर्ल्ड कप हारने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था और ‘पनौती’ कहकर टिप्पणी की थी. अब इस मामले में क्रिकेटर मोहम्मद शमी का बयान आया है. शमी ने कहा, ये कॉन्ट्रोवर्सी वाले सवाल हमारी समझ में नहीं आते हैं. बेसिक चीजों पर ध्यान दो. जिस चीज पर आपने पूरे दो महीने मेहनत की है. उस पर ध्यान देना चाहिए. पॉलिटिकल एजेंडे बीच में नहीं लाना चाहिए. मुझे यह सब समझ में नहीं आता है.
दरअसल, शमी से पूछा गया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वर्ल्ड कप हारने पर बिना नाम लिए पीएम पर टिप्पणी की है. राहुल ने कहा है कि वहां पर एक पनौती थे, जिसकी वजह से मैच हारे हैं. राहुल को लेकर पूछे गए सवाल पर शमी ने रिएक्ट किया.
‘पीएम का बड़ा सपोर्ट रहा…’
https://www.sirafsachtv.com/archives/8990
https://www.sirafsachtv.com/archives/9026