जब न्यूजर्सी-दुबई से लॉगिन हुआ

 

https://www.sirafsachtv.com/archives/9040

जब न्यूजर्सी-दुबई से लॉगिन हुआ संसदीय अकाउंट, तब देश में मौजूद थीं महुआ, MEITY के लॉग से हुआ खुलासा

टीएमसी की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि उन्होंने केवल सचिवीय सेवाओं के लिए ही हीरानंदानी के दुबई स्थित ऑफिस का उपयोग किया था. उन्होंन

जब न्यूजर्सी-दुबई से लॉगिन हुआ संसदीय अकाउंट, तब देश में मौजूद थीं महुआ, MEITY के लॉग से हुआ खुलासा

टीएमसी की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि उन्होंने केवल सचिवीय सेवाओं के लिए ही हीरानंदानी के दुबई स्थित ऑफिस का उपयोग किया था. उन्होंने माना था कि उन्होंने हीरानंदानी को अपने लोक सभा पोर्टल का लॉगइन पासवर्ड दिया था जिससे लोक सभा के प्रश्न डाले गए थे

https://www.sirafsachtv.com/archives/8994

कैश फॉर क्वैरी विवाद में फंसी टीएमसी की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि उन्होंने केवल सचिवालय सेवाओं के लिए ही दर्शन हीरानंदानी के दुबई स्थित ऑफिस का उपयोग किया था. महुआ ने स्वीकार किया था कि उन्होंने हीरानंदानी को अपने लोक सभा पोर्टल का लॉगिन पासवर्ड दिया था जिससे लोक सभा के प्रश्न डाले गए थे.

 

लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) के लॉग से पता चला है कि उसी दिन लोक सभा पोर्टल में उनके लॉगिन पासवर्ड का इस्तेमा्ल केवल दुबई ही नहीं, बल्कि न्यूजर्सी और बेंगलुरू से भी हुआ था, जबकि उस दिन महुआ मोइत्रा कोलकाता और फिर दिल्ली में मौजूद थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]