सांसों पर अटैक, रोज हॉस्पिटल पहुंच रहे 7 हजार से ज्यादा बच्चे… जानें- चीन में फैले नए वायरस से भारत को कितना खतरा
सांसों पर अटैक, रोज हॉस्पिटल पहुंच रहे 7 हजार से ज्यादा बच्चे… जानें- चीन में फैले नए वायरस से भारत को कितना खतरा
कोविड-19 के तीन साल बाद फिर चीन में एक रहस्यमयी बीमारी फैल रही है. इस बार बच्चे बीमार हो रहे हैं. इन्हें फ्लू जैसी बीमारी हो रही है. सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इस बीच पक्षियों में फैलने वाले H9N2 वायरस का नाम भी सामने आ रहा है.
चीन से एक बार फिर नया खतरा पैदा होता दिख रहा है. उत्तरी चीन में बच्चों में निमोनिया जैसी बीमारी फैल रही है. इनसे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस बारे में चीन से जानकारी मांगी थी. चीन ने जवाब देते हुए बताया कि बच्चों में निमोनिया जैसे मामलों का बढ़ना ‘असामान्य’ या ‘नई बीमारी’ नहीं है. चीन ने बताया है कि कोविड प्रतिबंध हटाने की वजह से फ्लू जैसी बीमारी बढ़ रही है.
चीन में फैल रही इस बीमारी को लेकर भारत में भी अलर्ट है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि उत्तरी चीन में बच्चों में H9N2 मामलों के फैलने और सांस से जुड़ी बीमारियों के मामलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
https://www.sirafsachtv.com/archives/8966
https://www.sirafsachtv.com/archives/8990
https://www.sirafsachtv.com/archives/9026
https://www.sirafsachtv.com/archives/9060