उपराष्ट्रपति धनखड़ ने महात्मा गांधी से की पीएम मोदी की तुलना, कांग्रेस बोली- चापलूसी की भी हद होती है
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने महात्मा गांधी से की पीएम मोदी की तुलना, कांग्रेस बोली- चापलूसी की भी हद होती है
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जैन गुरु और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी को समर्पित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं. बीती सदी के महापुरुष महात्मा गांधी थे. इस सदी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के एक बयान पर विवाद शुरू हो गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी से की. धनखड़ ने कहा कि गांधी बीती सदी के महापुरुष थे जबकि पीएम मोदी युगपुरुष हैं.
उन्होंने जैन गुरु और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी को समर्पित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं. बीती सदी के महापुरुष महात्मा गांधी थे. इस सदी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सच्चाई और अहिंसा से हमें ब्रिटिशों की गुलामी से आजाद कराया था. प्रधानमंत्री मोदी ने हमें प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया, जिसे हम हमेशा देखना चाहते थे. उपराष्ट्रपति ने कहा कि महात्मा गांधी और पीएम मोदी दोनों ने श्रीमद राजचंद्रजी की शिक्षा को दर्शाती हैं.
सम्बंधित ख़बरें
https://www.sirafsachtv.com/archives/8990
https://www.sirafsachtv.com/archives/9026
https://www.sirafsachtv.com/archives/9060
https://www.sirafsachtv.com/archives/9106
https://www.sirafsachtv.com/archives/9119