तेलगुलैंड के चुनाव में भोजपुरी तड़का, BJP ने रवि किशन-मनोज तिवारी-पवन सिंह से कराया प्रचार, BRS ने खेसारी लाल यादव-अक्षरा को उतारा
तेलगुलैंड के चुनाव में भोजपुरी तड़का, BJP ने रवि किशन-मनोज तिवारी-पवन सिंह से कराया प्रचार, BRS ने खेसारी लाल यादव-अक्षरा को उतारा
तेलंगाना के चुनाव में इस बार भोजपुरी स्टार्स का तड़का नजर आया. बीजेपी ने सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन और पवन सिंह से प्रचार कराया तो वहीं बीआरएस ने भी खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह को बुला लिया. भोजपुरी सितारों से प्रचार कराने के पीछे बीआरएस की रणनीति क्या है?
तेलंगाना में चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है. मंगलवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया और गुरुवार यानी 30 नवंबर को सूबे की 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी तो वहीं विपक्षी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी.
बीआरएस के प्रचार की धुरी मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) रहे तो बीजेपी की ओर से पीएम मोदी और अमित शाह के साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा. कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी औरा प्रियंका गांधी ने कमान संभाली. चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय नेताओं की जमघट तो थी ही, मतदान से पहले इन तीनों दलों के बीच एक लड़ाई रणनीति के स्तर पर भी लड़ी गई.
प्रचार थमने के बाद अब सबसे अधिक चर्चा भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार्स को लेकर हो रही है. तेलगु भाषी तेलंगाना के चुनाव प्रचार में भोजपुरी स्टार्स का जलवा नजर आया. बीजेपी ने तेलंगाना चुनाव में प्रचार के लिए सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन और पवन सिंह को उतार दिया तो बीआरएस ने भी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव समेत भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सितारों को बुला लिया. तेलगुलैंड के चुनाव प्रचार में भोजपुरी स्टार्स के तड़के की ये नई तस्वीर है.