रेस्टोरेंट के खाने को लेकर झगड़ा, पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, रेल ट्रैक पर मिली लाश

 

बिहार के वैशाली में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रेस्टोरेंट के खाने को लेकर झगड़ा होने के बाद एक महिला ने अपने ही पति की कथित तौर पर हत्या करवा दी. अब मृतक युवक के पिता ने उसकी पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है.

बिहार के वैशाली जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रेस्टोरेंट में खाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक महिला ने अपने ही पति की हत्या करवा दी. युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है.

 

दरअसल मुजफ्फरपुर के रहने वाले राजवीर की शादी 9 महीने पहले निशा के साथ हुई थी. निशा बहादुरपुर की रहने वाली है. अब राजवीर की हत्या के बाद उसके घरवालों ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी निशा घर में बने खाने की बजाय रेस्टोरेंट से खाना मंगवाने की जिद्द करती थी.

होटल के खाने को लेकर पति-पत्नी के बीच कहा सुनी भी होती थी. बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट और होटल में खाने की जिद और आदत की वजह पत्नी ने अपने पति की हत्या करवा दी.

 

राजवीर के घरवालों ने ये भी कहा है कि शादी के बाद से ही पत्नी निशा राजवीर को नापसंद करती थी. राजवीर के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी निशा के किसी गैर मर्द से भी संबंध हैं.

 

मृतक के पिता ने दर्ज कराई शिकायत

 

थाने में दर्ज कराई गई लिखित शिकायत में पिता उपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को साजिश के तहत ससुराल में बुलाकर पत्नी, सास, ससुर ने मिलकर हत्या कर दी है. पुलिस ने लिखित शिकायत के बाद आरोपी पत्नी सहित राजवीर के सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]