छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीती तो कौन बनेगा सीएम, क्या कहते हैं भूपेश बघेल?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर वो स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कह सकते. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव उन्हीं के चेहरे पर लड़ा गया है.
चुनावी नतीजों के चंद दिनों पहले भूपेश बघेल दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक में शामिल होने आए थे.
कांग्रेस की जीत होने पर मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस बात पर पार्टी की ओर से खुलकर कुछ न बोले जाने के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा ये हाईकमान का अधिकार क्षेत्र है और वही इस पर नतीजों के बाद फ़ैसला लेगा.
चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि इसका फ़ैसला विधायक और हाई कमान लेंगे।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का चुनाव प्रचार ‘भूपेश हैं तो भरोसा है’ के नारे से शुरू हुआ था, लेकिन बाद में ये नारा ‘कांग्रेस है तो भरोसा है’ में बदल गया।