चुनाव परिणाम से पहले राज्यपाल से मिले सीएम गहलोत, मुलाकात के बाद कही बड़ी बात

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी एक्स पर दी। उन्होंने एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आज माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार मुलाकात हुई। इस दौरान राज्य के महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने जीत का भरोसा जताया।
एएनआई, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को सामने आएंगे। इससे पहले राजस्थान विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं। ज्यादातर सर्वे के मुताबिक, राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिखाई दे रही है। वहीं, चुनाव नतीजों से कुछ दिन पहले राजस्थान के सीएम गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी एक्स पर दी। उन्होंने एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आज माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार मुलाकात हुई। इस दौरान राज्य के महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

सीएम अशोक गहलोत ने जताया जीत का भरोसा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को विश्वास जताया कि पिछले सप्ताह हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। मालूम हो कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।


तीन दिसंबर को होगी मतगणना
राजस्थान में 199 सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग हुई। 1863 उम्मीदवारों की किस्मत का 3 दिसंबर को होने वाला है। अगले कुछ ही घंटों में राजस्थान विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आने वाले हैं। कई सारी एजेंसियां एग्जिट पोल पेश करते हुए चुनाव परिणाम का एक अनुमान लगा रहे हैं।
कांग्रेस को मिला स्पष्ट बहुमत
सीएम गहलोत ने मीडिया से कहा, “सभी ने देखा है कि उन्होंने अभियान में किस तरह की उत्तेजक भाषा का इस्तेमाल किया, लेकिन वे धर्म कार्ड नहीं खेल सके। लोगों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है और कांग्रेस को राजस्थान में स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है।”

https://www.sirafsachtv.com/archives/9232

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]