सीजफायर खत्म होते ही इजरायल ने गाजा पर दनादन दागे रॉकेट, 100 से अधिक लोगों की मौत का दावा

 

[contact-form-7 404 "Not Found"]

सीजफायर खत्म होते ही इजरायल ने गाजा पर दनादन दागे रॉकेट, 100 से अधिक लोगों की मौत का दावा h

इजरायल और हमास के बीच सात दिनों के सीजफायर के दौरान 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया गया. इजरायल का कहना है कि उनके 115 पुरुष, 20 महिलाएं और दो बच्चे अभी भी हमास ने बंधक बना रखे हैं. इस सीजफायर के तहत इजरायल ने 240 फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा किया है.

इजरायल और हमास के बीच सात दिनों का अस्थाई सीजफायर खत्म होने के बाद एक बार फिर से बमबारी शुरू हो गई है. इजरायली सेना आईडीएफ ने सीजफायर खत्म होने के घंटेभर के भीतर गाजा पर भीषण बमबारी शुरू कर दी है, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

 

हमास के कब्जे वाले गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सीजफायर के खत्म होने के बाद इजरायली सेना ने गाजा पर हमला कर दिया, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए.

 

रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने हमास पर सीजफायर के उल्लंघन करने की कोशिश का आरोप लगाया है. आईडीएफ का कहना है कि हमास ने बुधवार को रॉकेट दागकर सीजफायर की अवधि खत्म होने से पहले ही इसे तोड़ने की कोशिश की थी.

इस बीच मध्यस्थ कतर का कहना है कि वह इजरायल और हमास के बीच नए सिरे से सीजफायर कराने का प्रयास कर रहा है. कतर ने साथ ही गाजा पर इजरायल की बमबारी पर भी खेद जताया है.

 

बता दें कि सात दिनों के सीजफायर के दौरान 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया गया है. इजरायल का कहना है कि उनके 115 पुरुष, 20 महिलाएं और दो बच्चे अभी भी हमास ने बंधक बना रखे हैं. इस सीजफायर के तहत इजरायल ने 240 फिलिस्तीनी कैदियों को भी रिहा किया है. बता दें कि सीजफायर शुक्रवार सुबह सात बजे खत्म हो गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]